31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : चलती कार में लगी आग, ब्रेक फेल, दूल्हे समेत 5 जनों ने कूदकर बचाई जान

Car Fire Brake Failure : कार में पांच जने सवार थे। कार में दूल्हा भी सवार था। कार में अचानक से आग महसूस की। इसके बाद गाड़ी को बंद किया। ब्रेक मारी तो ब्रेक नहीं लगी। ब्रेक नहीं लगी तो गाड़ी को आगे साइड में लगाया। इसके बाद गाड़ी को रोककर कूदकर जान बचाई।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 25, 2025

Car Burns

जयपुर। जयपुर जिले के सिंवारमोड़ के निकट सिरसी रोड के निमेड़ा में चलती कार में आग गई। कार सवार 5 जनों ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर बिंदायका फायर स्टेशन से 1 दमकल व  बिंदायका थाना हेड कांस्टेबल सुभाष यादव मय पुलिस जाप्ते मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के प्रयास किए गए। इस कार में दूल्हा भी सवार था। जिसने भी कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
कार में पांच जने धानक्या से निमेड़ा एक शादी समारोह में जा रहे थे। कार में दूल्हा भी बैठा था। इसी दौरान निमेड़ा बस स्टैंड के पास कार के बोनट में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद चालक ने तेजी से ब्रेक लगाए और उसे साइड में किया। इसके बाद तुरंत कार का दरवाजा खोलकर बाहर कूद गया। तेज आग लगने पर कार में सवार अन्य लोग भी कार से भाग छूटे। कार का आगे का हिस्सा जलकर खाक हो गया।


धानक्या निवासी कार चला रहे युवक भगवान सहाय ने बताया कि कार में पांच जने सवार थे। कार में दूल्हा भी सवार था। कार में अचानक से आग महसूस की। इसके बाद गाड़ी को बंद किया। ब्रेक मारी तो ब्रेक नहीं लगी। ब्रेक नहीं लगी तो गाड़ी को आगे साइड में लगाया। इसके बाद गाड़ी को रोककर कूदकर जान बचाई।

रिंग सेरेमनी का था आज प्रोगाम, रास्ते में जाते समय लगी आग

दूल्हा अशोक छेड़वाल मंडियारामसर के रहने वाले हैं। कार में दूल्हा के मामा हनुमान सहाय व रिश्तेदार सवार थे। वे मंगलवार दोपहर कार से निमेड़ा में कार्यक्रम में जा रहे थे। तभी करीब सवा बजे कार में आग लग गई। शादी एक मार्च हो होगी।
आग लगने का कोई कारण अब तक सामने नहीं आया है। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लग सकती है। दूल्हे के रिश्तेदारों ने बताया कि आज रिंग सेरेमनी व भात का प्रोगाम था। दूल्हा अपने घर से निमेड़ा में मैरिज स्थल जा रहा था। तभी रास्ते में 1.15 बजे कार में आग गई। कार में सवार पांच जनों ने कार से निकलकर अपनी जान बचाई।