11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वत लेते पकड़ा गया तो करने लगा बेहोशी का ड्रामा, ACB ने जब चेहरे पर पानी डाला तो उठकर…

संस्कृत विद्यालय में सोमवार को एसीबी ( ACB ) की टीम नें कार्रवाई ( Caught Taking Bribe ) करते हुए प्रधानाचार्य को 1100 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार ( ACB Action In Jaipur ) किया। रिश्वत बीएड छात्र की कम पड़ रही उपस्थिति को पूरा करने की एवज में ली रही थी। ( jaipur crime news )

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Jan 28, 2020

ACB Caught Taking Bribe Rupee 1100 To Principal

ACB Caught Taking Bribe Rupee 1100 To Principal

जयपुर
चौमूं के मोरीजा स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में सोमवार को एसीबी ( ACB ) की टीम नें कार्रवाई ( Caught Taking Bribe ) करते हुए प्रधानाचार्य को 1100 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार ( ACB Action In Jaipur ) किया। रिश्वत बीएड छात्र की कम पड़ रही उपस्थिति को पूरा करने की एवज में ली रही थी।

यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )

एसीबी के एएसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि पीडि़त बीएड छात्र ( B.ED. Student ) की शिकायत पर टीम ने सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे छात्र को 11 सौ रुपये देकर भेजा। बीएड छात्र ने राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय प्रधानाचार्य शिवकुमार योगी को 11 सौ रुपये दिए। प्रधानाचार्य ने जैसे ही रिश्वत के रुपयों को जेब में रखा। इसी दौरान एसीबी टीम ने पकड़ कर गिरफ्तार किया।

11 सौ रुपये का कही भी उल्लेख नहीं


टीम नें प्रधानाचार्य से उपस्थित रजिस्टर, विकास शुल्क रजिस्टर व अन्य दस्तावेज की जांच कर मामले का सत्यापन किया। जिसमें प्रधानाचार्य ने छात्र से लिए रिश्वत के 11 सौ रुपये का कही भी उल्लेख नहीं किया था। पीडि़त बीएड छात्र ने बताया कि विद्यालय प्रधानाचार्य विद्यालय में आने के बाद भी उपस्थित रजिस्टर में उपस्थित नहीं करने देते थे। बल्कि उपस्थिति के बदले रिश्वत के रूप में रुपये देने की बात कहते। उपस्थित व अच्छे अंक भेजने के एवज में किसी से 500 तो किसी से 1100 रुपये देने पर ही आगे रिपोर्ट भेजने की बात से डराते धमकाते थे।

बेहोश होने का नाटक किया

इसके बाद एसीबी की टीम से बचने के लिए प्रिंसिपल ने कुर्सी पर ही बेहोश होने का नाटक किया, एसीबी ने पानी चेहरे पर डाला और रिकॉर्ड के बारे में पूछताछ की तो प्रधानाचार्य उठकर कुर्सियों के पीछे छिपने लगा। पीडि़त छात्र ने 15 जनवरी को एसीबी कार्यालय जयपुर देहात में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर एसीबी की टीम नें मामले की जांच कर कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें...

स्कूल में फहराया उल्टा तिरंगा, शिकायत अधिकारी तक पहुंची तो दौड़ते-भागते शिक्षक पहुंचे स्कूल


जयपुर की महिलाएं बनाने जा रही थीं एक और शाहिन बाग, लेकिन...


जिसे परिजन चारों ओर तलाश रहे थे उसका कुएं में मिला शव, मचा कोहराम