
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में एएओ दीपक कुमार गुप्ता व सूचना सहायक प्रतिभा कमल के पास मिले एक-एक बैंक लॉकर को बुधवार को खोला। दोनों के ही लॉकर खाली मिले। एएसपी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की निलम्बित सूचना सहायक प्रतिभा कमल ने अनिता कॉलोनी आवास पर सर्च करने पहुंची एसीबी टीम से पूछा कि तुम लोगों को कैसे पता चलता है कि किस के पास पैसा है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि प्रतिभा कमल तीन बार विदेश भी जा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में दो बैंक अकाउंट होने की जानकारी मिली है, जिसमें एक बैंक अकाउंट प्रतिभा के पति अमित अग्रवाल का है। जबकि दूसरा प्रतिभा का बताया जाता है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।
पति के खिलाफ दर्ज है मामला
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार प्रतिभा का पति अमित अग्रवाल एक होम-जॉब वर्क सम्बंधी आइटी कंपनी में काम करता है। कंपनी ने अमित, प्रतिभा व अन्य कर्मचारी पर डेढ़ करोड़ के गबन का मामला विद्याधर नगर थाने में दर्ज कराया था।इस मामले की अभी जांच चल रही है। इसके बाद अमित ने खुद की कंपनी खोल ली।
एएओ की डेयरी व जमीनों की जानकारी जुटाई
एएसपी ललित शर्मा ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम के सहायक लेखाधिकारी (एएओ) दीपक कुमार गुप्ता का बैंक लॉकर भी खाली मिला। गुप्ता ने फागी क्षेत्र में खुद की दूध डेयरी होना बताया है। डेयरी के साथ गुप्ता और उनकी पत्नी के नाम की सम्पत्ति की तस्दीक की जाएगी। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की टीम से भवनों की बाजार कीमत का आंकलन किया करवाया जाएगा। क्रिकेट मैच खेलने का शौक रखने वाले गुप्ता के घर 100 से अधिक ट्रॉफी भी मिली। ब्रांडेड क्रिकेट किट भी मिले हैं। गुप्ता ने नाबालिग बेटी के नाम से एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचने की फर्म भी खोल रखी है। एसीबी तस्दीक कर रही है कि गुप्ता की फर्म के जरिए जयपुर डिस्कॉम में उपकरण खरीदे जाते थे या नहीं।
1.50 लाख रुपए भगवान के...
प्रतिभा ने घर पर मिली सम्पत्ति पति की बताई है। घर पर मिले रुपयों में से 1.50 लाख भगवान के चढ़ावे के तथा 1.50 लाख रुपए बच्चे के जन्मदिन पर मिलना बताया। वहीं 7 लाख रुपए किराएदार के तथा शेष राशि पति की कंपनी की बताई है। एसीबी अब इसकी तस्दीक कर रही है। प्रतिभा के बैंक लाकर में भी कुछ नहीं मिला।
Updated on:
08 Dec 2022 04:42 pm
Published on:
08 Dec 2022 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
