
acb raid in Dausa
ACB Raid at doctor and excise officer: Rajasthan में एसीबी को नए डीजी मिलने के बाद अब एसीबी अपने काम का अंदाज बदल रही है। पहले कभी कभार आय से अधिक सम्पत्ति के मामलों में अफसरों के यहां सर्च किया जाता था, वह भी शिकायतें मिलने के बाद.....। लेकिन अब एसीबी अफसरों ने प्रदेश के सरकारी अफसरों की ऐसी लिस्ट बनाई है जिसमें कई सीनियर अफसर शामिल हैं। उनमें डॉक्टर, इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं।
इस लिस्ट के अनुसार अब एसीबी ने सर्च शुरू कर दी है और इस सर्च का फायदा ये हो रहा है कि अफसरों के यहां से आय से कई गुना ज्यादा सम्पत्ति के बारे में जानकारी मिल रही है। पिछले सप्ताह एसीबी ने एसएमएस अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर के यहां सर्च की थी। पता चला कि डॉक्टर ने आय से कई गुना ज्यादा सम्पत्ति अर्जित कर रखी है। इसी तरह से अब दौसा जिले में एक डॉक्टर और जोधपुर में एक आबकारी अधिकारी के यहां पर सर्च की जा रही है।
सवेरे ही पहुंच गई एसीबी
जोधपुर जिले के निवासी और वर्तमान में बीकानेर जिले में आबकारी अधिकारी मोहन लाल पूनिया के ठिकानों पर एसीबी का सर्च चल रहा है। एसीबी के एक एडिशनल एसपी और उनके अंडर कई अफसर मिलकर जोधपुर और बीकानेर मे पड़ताल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूनिया ने अपने परिवार के नजदीकी लोगों के नाम कई भूखंड लिए हैं । इन्हें आय से ज्यादा अवैध तरीके से बनाई गए धन से खरीदा गया है। परिवार के कई लोग भी इस सर्च में टारगेट पर हैं। आज दोपहर बाद इस मामले में बड़ा खुलासा होना तय है।
पूरे जिले में हडकंप मच रहा
उधर दौसा जिले में महवा इलाके में स्थित सरकारी अस्पताल में सीनियर डॉक्टर दिनेश कुमार मीणा के यहां पर सर्च की जा रही है। दिनेश मीणा के दौसा, महवा और जयपुर स्थित ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं और तमाम दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। डॉक्टर मीणा के ऊपर भी एसीबी काफी समय से निगाह जमाए थी। परिवार के कुछ लोग भी इस सर्च के दौरान टारगेट किए गए हैं। अवैध तरीके से पैसा कमाने की बात सामने आ रही है और इस पैसे को जमीनों और अन्य जगहों पर इनवेस्ट करने की बात भी सामने आ रही है। इस सर्च में एडिशन एसपी ललित शर्मा लीड कर रहे हैं और उनके अंडर में कई अफसर और कार्मिक सर्च से जुड़े हुए हैं। दिनेश मीणा के भरतपुर में भी कुछ जगहों पर पैसा इन्वेस्ट करने की सूचना के बाद भरतपुर में भी एक टीम काम कर रही है।
Published on:
13 Mar 2024 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
