
Photo: Patrika Network
कोटपूतली-बहरोड़. बानसूर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना कोटकासिम जिला खैरथल-तिजारा के प्रकरण में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर राजपाल उर्फ राजू ( 44वर्ष ) पुत्र कंवर सिंह जाट, निवासी जकोपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक खैरथल-तिजारा की ओर से 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। 3 नवंबर 2024 को ग्राम जकोपुर में आरोपी राजपाल अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से परिवादी व उसके परिवारजनों पर घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग की वारदात का मुख्य सरगना था। इस मामले में पूर्व में 15 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि मुख्य आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।
सूचना मिलने पर बानसूर थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक के नेतृत्व में गठित टीम ने जयपुर में दबिश देकर आरोपी को डिटेन किया और कोटकासिम थाना लाकर गिरफ्तार किया। वर्तमान में आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर है और मामले में पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी जारी है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
10 Sept 2025 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
