घटना 26 सितंबर 2024 की है फरियादी आशीष कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भाई हिम्मत अपने साथियों के साथ भगवाड़ी से भैंस खरीदने गया था। वापसी के दौरान बोलेरो कैंपर सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर रोका और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे हिम्मत और उसके साथी विकास घाटासेर को गोलियां लगीं। इसके बाद बदमाशों ने लोहे के फरसों और चाकुओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इतना ही नहीं, हमलावरों ने पीड़ितों के पास से 40,000 रुपए नकद और सोने की चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए और धमकी देकर गए कि भीड़ ने आज बचा लिया, अगली बार जान से मार देंगे।
घटना की गंभीरता को थाना प्रभारी सीमा सिंसिनवार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इस कांड में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वांछित आरोपी विकास उर्फ लक्की मेहता पुत्र अनूप सिंह यादव (25वर्ष ) निवासी नांगल नूनिया थाना नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अलग-अलग थानों में इसके खिलाफ 17 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, फायरिंग और अवैध हथियार रखने जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।
इस कांड में शामिल अन्य आरोपी अनिल मांदी, सोनू सुरानी, अभिमन्यु हबली, नीरज सुरानी, अंकित जांगिड, अमित गबरू, दिनेश बावलिया, आशीष सुरानी, धोलिया मांदी, नितेश बानसूर, अशोक बानसूर, सुजीत (फौजी), रजनीश बानसूर सहित अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।