
जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मंगलवार को शासन सचिवालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक ली। इसमें अधिकारियों से सभी जिलों की कानून व्यवस्था और घटित हुई घटनाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहलगाम घटना के बाद जिलों में विशेष सर्तकता रखते हुए उपखंड अधिकारियों, वृत्ताधिकारियों, तहसीलदारों एवं थानाधिकरियों की नियमित बैठक लेकर जिले में घटित होने वाली घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करें।
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि अधिकारी सोशल मीडिया की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखें। कुछ जिलों में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्टर लगाए जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करें। मुख्य सचिव ने कहा संवेदनशील भीड़ वाले स्थानों पर लगातार निगरानी रखें। बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक यू. आर. साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य सचिव ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद राज्य के कुछ जिलों में घटना के विरोध में बंद का आह्वान व ज्ञापन देने की सूचनाओं प्राप्त हुई है ऐसे में विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों, मुख्य बाजारों, पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों, हवाई-अड्डों, बस स्टेण्डों, रेलवे स्टेशनों एवं संवेदनशील भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखें। भीड़ इकट्ठी होने पर तत्काल पुलिस जाप्ता नियोजित कर कार्यवाही करें।
यह भी पढ़ें
Published on:
30 Apr 2025 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
