20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिलिवरी बॉय से शुरुआत, अब सोशल मीडिया पर करोड़ों व्यूज का मालिक

अपने नए सोशल मीडिया कैम्पेन 'ब्रिंग ह्यूमैनिटी बैक' के प्रमोशन के सिलसिले में जयपुर आए वरुण परूथी ने बताया कि इस दौर में लोग बिजी हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
Varun Pruthi

जयपुर। डिलिवरी बॉय के रूप में कॅरियर की शुरुआत की थी और सीखने की ललक के कारण पहले ग्राफिक डिजाइन, क्वालिटी कंट्रोलर और फिर सेल्स मैनेजर का काम किया। कुछ अलग करने और लोगों के बीच अपनी बात रखने के तरीके ने एक्टिंग की तरफ रुझान कर दिया। चार साल एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद सोशल मीडिया को प्लेटफॉर्म बनाया और ग्लोबल मुद्दों पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालने लगा।

आज हर वीडियो को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। यूट्यूब पर यह आंकड़ा 200 करोड़ पहुंच चुका है। यह कहना है, एक्टर और यूट्यूबर वरुण परूथी का। अपने नए सोशल मीडिया कैम्पेन 'ब्रिंग ह्यूमैनिटी बैक' के प्रमोशन के सिलसिले में जयपुर आए वरुण ने बताया कि इस दौर में लोग बिजी हो गए हैं। आपस का कनेक्शन टूट गया है और एेसे में फिर से लोगों को जोडऩे का समय आ गया है।

स्ट्रगल से होता हूं इंस्पायर
बकौल वरुण, मैंने वीडियोज में सामाजिक जिम्मेदारी और लोगों से जुडऩे वाले विषयों को चुना है। लोग मेरे वीडियोज से इंस्पायर होते हैं और मैं अपने स्ट्रगल से। हर कहानी को खुद से जोड़कर देखता हूं, जिससे कहानी कहने का अंदाज भी आसान हो जाता है।

भविष्य में अवयेरनेस कैम्पेन लोगों के बीच होंगे। इसके लिए मेरी क्रिएटिव टीम साथ काम करती है। आगामी दिनों इक्वेलिटी पर फोकस करेंगे। इसमें लोगों को अमीर-गरीब, जातिगत और अन्य समान अधिकारों के साथ लोगों को इक्वेलिटी का पाठ पढ़ाया जाएगा।

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर में शामिल टीम दरकिनार

वैश्विक मुद्दों का चुनाव करता हूं
मैंने कभी एक शहर या राज्य का मुद्दा नहीं उठाया है। हमेशा वैश्विक मुद्दों पर फोकस रखता हूं। कुछ एेसे भी वीडियो हैं, जिनका ५० भाषाओं मे अनुवाद हुआ है और दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचे हैं।

विदाई में बारातियों को बांटे हेलमेट, दूल्हे समेत सभी ने ली सुरक्षित सफर की शपथ


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग