
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर/शाहपुरा। Rajasthan New Districts: प्रदेश में नये जिलों के गठन के बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने बुधवार को नवगठित जिलों के क्षेत्राधिकार तय किया है। जिलों का क्षेत्राधिकार निर्धारण कर देने के बाद नवगठित जयपुर ग्रामीण जिले में 16 पंचायत समितियां रह गई। इस दौरान खास बात ये रही कि कोटपूतली-बहरोड जिले की विराटनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुजरपुरा के विभाग ने टुकड़े कर तीन राजस्व ग्राम जयपुर ग्रामीण जिला व एक राजस्व ग्राम को कोटपूतली बहरोड जिले में शामिल किया है।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 17 नये जिलों का गठन करने से 20 जिले प्रभावित हुए हैं। अब ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने नवगठित व नवगठन से प्रभावित जिलों के क्षेत्राधिकार में सम्मिलित पंचायत समितियों की स्थिति स्पष्ट कर दी है ताकि लोगों को कामकाज करवाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े। जयपुर जिले में जहां पहले 22 पंचायत समितियां शामिल थी। लेकिन जयपुर जिले के टुकड़े कर कोटपूतली-बहरोड, दूदू एवं जयपुर ग्रामीण नए जिले बनाए गए हैं। जिसके बाद नए जिलों का क्षेत्राधिकार तय हो जाने के बाद अब जयपुर ग्रामीण जिले में 16 पंचायत समितियां सम्मिलित हो गई तथा नवगठित कोटपूतली-बहरोड जिले में विराटनगर पंचायत समिति की पांच ग्राम पंचायत रामपुरा, छापुड़ा खुर्द, जाजैकलां, गोविन्दपुरा धाबाई, ग्राम पंचायत गुजरपुरा के कुल 4 राजस्व ग्रामों में से तीन राजस्व ग्राम सूरपुरा, ढाणी जोगियान, गुजरपुरा को जयपुर ग्रामीण जिले में शामिल किया गया है। रामपुरा, छापुड़ा खुर्द, जाजैकलां, गोविन्दपुरा धाबाई ग्राम पंचायत की तहसील शाहपुरा लगती थी जबकि पंचायत समिति विराटनगर लगती थी। इस बारे में शाहपुरा तहसीलदार कुलदीप का कहना है कि एक ही पंचायत के राजस्व ग्रामों को अलग-अलग जिले में संभवतया लोगों की आपत्तियों के आधार पर रखा गया है। पंचायत समिति व पंचायतों के पुनर्गठन व परिसीमन के बाद इनकी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
जयपुर ग्रामीण जिले में ये रहेंगी पंचायत समितियां
पंचायत समिति शाहपुरा, आंधी, कोटखावदा, जोबनेर, तूंगा, किशनगढ़ रेनवाल, चाकसू, माधोराजपुरा, बस्सी, झोटवाड़ा, सांभरलेक, गोविन्दगढ़, जमवारामगढ़, जालसू, सांगानेर व आमेर को रखा गया है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan election 2023 कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 18624 मतदाता बढ़े, 224 होंगे मतदान केंद्र
गुजरपुरा पंचायत को दो जिलो में बांटा
विराटनगर पंचायत समिति की गुजरपुरा ग्राम पंचायत में चार राजस्व ग्राम लीलो का बास, गुजरपुरा, सूरपुरा व ढाणी जोगियान है। विभाग ने जिलों के क्षेत्राधिकार तय करते हुए गुजरपुरा ग्राम पंचायत को दो जिलों में बांट दिया गया। जिसके चलते गुजरपुरा पंचायत के राजस्व ग्राम लीलों का बास को कोटपूतली बहरोड जिले में तथा राजस्व ग्राम सूरपुरा, गुजरपुरा व ढाणी जोगियान को जयपुर ग्रामीण जिले में शामिल किया गया। जबकि गुजरपुरा पंचायत की तहसील व पंचायत समिति दोनों विराटनगर लगने के बाद भी दो टुकड़े कर दो अलग-अलग जिलों में शामिल करना समझ से परे है।
Published on:
28 Sept 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
