17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather Report : राजस्थान में क्यों ठंडी पड़ रही है गर्मी? 4 साल में मई के बाद अब जून में भी नर्म पड़े गर्मी के तेवर

प्रदेश में मई के महीने में पिछले 4 साल में गर्मी का असर दिन में तो रहा लेकिन रात के तापमान में रहे उतार चढ़ाव से गर्मी के तेवर नर्म रहे। जबकि जून माह में स्थानीय मौसम तंत्र की सक्रियता बढ़ने और मानसून पूर्व बारिश के दौर से पिछले कुछ वर्षों में हीटवेव लगभग बेअसर रही है।

2 min read
Google source verification

राजस्थान में ​बीते 4 साल में मई के बाद जून में भी हीटवेव बेअसर, पत्रिका फोटो

राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून के आगमन से पहले मौसम का मिजाज बदल गया है। भीषण गर्मी से प्रदेश के लोगों को राहत मिल रही है वहीं पश्चिमी विक्षोभ और परिसंचरण तंत्र की सक्रियता से हो रही बारिश ने मानसून जैसे मौसम का अहसास ज्येष्ठ मास में कराया है। प्रदेश में मई के महीने में पिछले 4 साल में गर्मी का असर दिन में तो रहा लेकिन रात के तापमान में रहे उतार चढ़ाव से गर्मी के तेवर नर्म रहे। जबकि जून माह में स्थानीय मौसम तंत्र की सक्रियता बढ़ने और मानसून पूर्व बारिश के दौर से पिछले कुछ वर्षों में हीटवेव लगभग बेअसर रही है।

सीकर बीती रात माउंटआबू से ज्यादा सर्द

बीती रात सीकर जिला माउंटआबू से भी ज्यादा सर्द रहा। जिले में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से पारे में ​रेकॉर्ड गिरावट दर्ज हुई और जिले का न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो बीती रात माउंटआबू में 17.4 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा है। चूरू और लूणकरणसर में रात का तापमान 19.8 डिग्री रहा वहीं अजमेर में न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में बीती रात पारा 22 डिग्री रहा इस साल सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा है।

अपर एयर सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिेय, बदले गर्मी के तेवर

राजस्थान के कई शहरों में मई माह में सामान्यतया धूलभरी हवा चलने और छिटपुट बौछारें गिरने का दौर सक्रिय होता है। मई माह को गर्मी के मौसम का पीक सीजन माना जाता है और अधिकतम तापमान 42 से 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होता है। मई माह का जयपुर में औसत तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस है लेकिन इस बार मई में शहर का अधिकतम तापमान भी 45 डिग्री सेल्सियस को छू चुका है। मई माह के दूसरे पखवाड़े में श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ जिले में अधिकतम तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट: साइबर ठगों ने कोर्ट का सीन दिखाकर सजा सुनाई, ठग लिए 23.56 लाख रुपए

हीटवेव थमी, 10 डिग्री से ज्यादा गिरा पारा

राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में पिछले 5 दिनों से बदले मौसम के मिजाज से पारा भी सहम गया है। जयपुर समेत कई शहरों में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा लुढ़कने से मौसम का मिजाज भी सुहावना हो गया है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो आगामी दिनों में भी प्रदेश में दिन और रात में तापमान सामान्य या उसके आसपास रहने की संभावना है। ऐसे में प्रदेशभर में आगामी एक दो दिन और गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:राजस्थान में मानसून के दस्तक की संभावित तारीख तय, जानें कब से होगी झमाझम बारिश

वीकेंड तक फिर गर्मी का पलटवार

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अंधड़ और बारिश का दौर सक्रिय है। मौसम के बदले मिजाज से अधिकांश शहरों में हीटवेव का दौर थमा रहा है लेकिन वीकेंड तक फिर से गर्मी का पलटवार होने का भी अंदेशा है। नौतपा में इस बार गर्मी के तेवर ढीले रहे लेकिन मानसून की एंट्री से पहले 4 से 5 दिन तक हीटवेव का एक दौर फिर से सक्रिय होने की आशंका मौसम विज्ञानियों ने जताई है।

जयपुर में 10 साल में मई- जून में न्यूनतम तापमान, (डिग्री सेल्सि. में )
वर्षमईजून
202422.524.6
202317.320.0
202218.922.0
202119.420.0
202021.622.2
201922.022.2
201824.423.6
201721.018.4
201621.522.7
201522.422.0