8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: ऐसा क्या हुआ… 50 लाख के जेवर चोरी, 16 दिन बाद 30 लाख का माल बैग में वापस, पुलिस भी हैरान

Rajasthan Crime News: ओटीएस कैम्पस में पब्लिकेशन ऑफिसर के घर में हुई थी चोरी, चोर ने अलमारी से जेवर और 50 हजार रुपए उड़ाए थे, पुलिस की कड़ाई के बाद कई जेवर पीड़ित के चौक में रख गया चोर

2 min read
Google source verification
jaipur crime news

Rajasthan News: जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित ओटीएस कैम्पस में पब्लिकेशन ऑफिसर के घर से 50 लाख के सोने-चांदी के जेवर चुराने के 16 दिन बाद चोर उसमें से 30 लाख रुपए कीमत के जेवर लौटा गया। जेवर एक बैग में रखकर घर के चौक में छोड़ गया। सुबह पीड़ित महिला ने बैग संभाला तब जेवर की जानकारी सामने आई। पूरे मामले में गांधी नगर थाना पुलिस भी असमंजस में है कि ऐसा क्या हुआ कि चोर का दिल आधा पिघल गया।

पुलिस के मुताबिक ओटीएस कैम्पस में रहने वाली डॉ. अमृत कौर हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम रीपा) में पब्लिकेशन ऑफिसर हैं। 25 अक्टूबर को ऑफिस से आईं तो अलमारी से 50 लाख रुपए मूल्य का जेवर चोरी हो चुका था। साथ ही चोर 50 हजार नकद भी ले उड़े। वारदात के लिए पीछे की तरफ के गेट की जाली काटी गई थी। कौर ने रिपोर्ट दर्ज करवाने के दौरान कुछ लोगों पर शक भी जताया था।

क्रीम बैग खरीदा, ताला भी लगाया

जयपुर पुलिस ने बताया कि डॉ. अमृत कौर को रविवार सुबह जेवर से भरा बैग चौक में मिला। चोरों ने जेवर रखने के लिए संभवतः नया बैग खरीदा। छोटे से क्रीम बैग में जेवर डाले और ताला लगाकर चाबी बैग में ही रख दी। अमृत कौर सुबह चौक में सफाई करने पहुंचीं तो बैग पड़ा हुआ देखा। बैग में चाबी लगी हुई थी। बैग खोला तो उसमें चोरी हुए काफी जेवर मिले।

अमृत कौर ने बताया कि करीब 30 लाख रुपए कीमत के जेवर जिनमें सोने का मंगलसूत्र, चार चूड़ियां, अंगूठी, सोने की चेन सहित अन्य सामान मिल गया है। जबकि 20 लाख के जेवर जिनमें गले का हार, सोने की पायजेब, मटर माला, 4 अंगूठी, रूबी का आर्टिफिशियल हार, चांदी के 15 सिक्के नहीं मिले हैं। साथ ही चोरी गए 50 हजार रुपए का भी पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें- Anita Murder: गुलामुद्दीन ने कर दी थी एक गलती, फिर जोधपुर पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल, जानें अनिता हत्याकांड की कहानी

शक की सुई घूमी तो…

अमृत कौर की मानें तो वह एक विश्वासपात्र को अक्सर घर की चाबी दे देती थी। वारदात के दौरान भी घर का ताला टूटा हुआ नहीं था। केवल जाली कटी हुई मिली। इससे शक गहरा हो गया। पुलिस ने पूछताछ की तो दूसरे दिन ही जेवर घर में पहुंच गए। उधर, थानाप्रभारी राजकुमार मीणा ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की थी।

यह भी पढ़ें- Anita Murder: गुलामुद्दीन ने क्यों किए थे अनिता के 6 टुकड़े, आरोपी ने किया सनसनीखेज खुलासा