
जयपुर। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर री डवलपमेंट कार्य के चलते अगले महीने से अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। ऐेसे में वैष्णोदेवी जाने केे लिए पहले से टिकट बुकिंग करवा चुके यात्रियों को परेशानी होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन 6 फरवरी से 6 मार्च तक ( 29 ट्रिप) रद्द व अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 7 फरवरी से 7 मार्च तक ( 29 ट्रिप) रद्द रहेगी। इसके प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द होेने से जयपुर से दौसा, जयपुर से फुलेरा के बीच सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को भी दिक्कत होगी।
इधर, उत्तर रेलवे के गाजियाबाद रेलखंड में तकनीकी कार्य के चलते भुज-बरेली ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 27 जनवरी, 1 व 17 फरवरी को भुज-बरेली ट्रेन भुज दिल्ली मंडल में डेढ़ घंटे तक रेगुलेट रहेगी। इससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में देरी होगी।
Published on:
20 Jan 2025 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
