
Rajasthan Public Service Commission
अलर्ट। जयपुर में बदला एक परीक्षा केंद्र। परीक्षार्थी तुरंत सम्पर्क कर अपने नए केंद्र का पता करें। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 1 अक्टूबर को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा में जयपुर शहर के 265 परीक्षा केंद्रों पर 95 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे। इधर, जयपुर के एक परीक्षा केंद्र को बदला गया है। रोल नंबर सीरीज 1261023 से 1261358 तक के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र को परिवर्तित करते हुए (16-0185) जेएस, एंजेल्स एकेडमी, 52-53 जगदीश विहार मुख्य बस स्टैंड जगतपुरा जयपुर किया गया है। पूर्व में इन अभ्यर्थियों को (16-0185), शिवालिक कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन, बस स्टैंड जगतपुरा आवंटित किया गया था। अभ्यर्थी नवीन प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में बैठ सकेंगे।
नियंत्रण कक्ष की स्थापना
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया परीक्षा के सुचारू और सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह दिनांक 29 और 30 सितंबर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक और एक अक्टूबर को सुबह आठ बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्य करेगा। परीक्षा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा।
यह भी पढ़ें - कोटा में फांसी लगाकर एक कोचिंग छात्रा ने की आत्महत्या, अब तक 25 मामले हुए
मिलेगा अतिरिक्त समय
परीक्षा में अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसमें अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि ओएमआर आंसर शीट में समस्त प्रश्नों में दिए गए 5 विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन कर भर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - कनिष्ठ न्यायिक सहायक भर्ती पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नए सिरे से चयन सूची जारी करने का आदेश
Updated on:
29 Sept 2023 10:35 am
Published on:
29 Sept 2023 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
