12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमेर का किला जयपुर देखने बाद आप कहेंगे – वाह, जानें कब होता है घूमने का बेस्ट सीजन

आमेर का किला जयपुर अगर अभी तक नहीं देखा है तो देर न करें। इस किले को देखने के बाद बरबस ही आपके मुंह से निकलेगा, वाह। तो आमेर किला देखना मिस न करें। मौका है, अनुकूल मौसम है। वैसे जानें कब होता है घूमने का बेस्ट सीजन।

2 min read
Google source verification
amer_fort_jaipur.jpg

Amer Fort Jaipur

सर्दियों में घूमने के लिए राजस्थान बेस्ट है। जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर सहित ढेर सारे पर्यटक स्थल है जिन्हें घूमने के बाद भी आपका मन नहीं भरेगा। आप अपने राज्स्थान टूर की शुरूआत जयपुर से कर सकते हैं। जयपुर का आमेर किला तो देखना बिल्कुल भी मिस न करें। हम आपको आमेर के किले के बारे में बताते हैं। जिससे यह अंदाज हो सके की आमेर के किले में क्या-क्या देखने वाली पर्यटक स्थल है।

आमेर का किला क्या है जानें ?

आमेर का किला। जिसे अंबर क़िला या आमेर पैलेस के नाम से जाना जाता है। आमेर राजस्थान में स्थित एक खूबसूरत शहर है। जिसके नाम पर इस किले का नाम पड़ा है। यह किला सन् 1592 में बनकर तैयार हुआ था। इसे राजा मान सिंह ने तैयार करवाया था। यह किला करीब 1.5 वर्ग मील में फैला हुआ है। यह वास्तुकला का एक शानदार नमूना है। इस किले को बनाने में लाल संगमरमर के पत्थरों का प्रयोग किया गया है।

यह भी पढ़ें - 22 जनवरी पर राजस्थान सरकार का बड़ा आदेश, अस्पतालों में सिर्फ 1 घंटा खुलेगी ओपीडी, जानें कब खुलेगा स्कूल

आमेर किले के दर्शनीय स्थान

मानसिंह महल -
राजा मानसिंह निर्मित आमेर किले का सबसे पुराना महल है।

शीश महल - शीश महल देख कर आप सम्मोहित हो जाएंगे। यह शीशे से घिरा एक ऐसा बरामदा है जो रोशनी की एक किरण से रौशन हो जाता है।

दीवान ए आम - आमेर किले प्रवेश करते ही सबसे पहले दीवान.ए.आम आता है। यह संगमरमर के 40 खम्भों का बना एक आयताकार बड़ा से कमरा है। यहां पर राजा जनता की शिकायतें सुनता था।

सुहाग मंदिर - आमेर किले की सबसे ऊपरी मंजिल पर कई खिड़कियां हैं। इन्हें सुहाग मंदिर कहा जाता है। इन झरोखों से रानियां शाही दरबार और उत्सवों का नजारा लेती थीं। साथ ही रोजाना शाम को किले में लाइट एंड साउंड शो भी होता है।

आमेर किला घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च बेस्ट

अगर जयपुर घूमना है तो अक्टूबर से मार्च माह में कभी भी यहां आ सकते हैं। इस मौसम में जयपुर घूमने का मजा दोगुना हो जाता है। यह छह माह आमेर किला घूमने के लिए बेस्ट होता है। इस वक्त जयपुर का बेहद खुशगवार मौसम रहता है।

आमेर किला कैसे पहुंचे

आमेर किला जयपुर शहर से लगभग 11 किमी की दूरी पर है। जयपुर से टैक्सी बुक कर आमेर किला पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें - पुरानी पेंशन योजना पर नया अपडेट, राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान