5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर बिफरे कार्यकर्ता, बैठकों में हंगामा

महासंपर्क अभियान को लेकर आहूत जिले के चीखली और देवसोमनाथ भाजपा मंडल की बैठकों में कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाते हुए विधायक व जिलाध्यक्ष के समक्ष वेदना रखी व खरी खोटी सुनाई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

DeenDayal Sharma

Jul 10, 2015

महासंपर्क अभियान को लेकर आहूत जिले के चीखली और देवसोमनाथ भाजपा मंडल की बैठकों में कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाते हुए विधायक व जिलाध्यक्ष के समक्ष वेदना रखी व खरी खोटी सुनाई।
भाजपा मंडल चीखली की बैठक में कार्यकर्ताओं ने विकास व अन्य समस्याओं को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि चुनाव में अहम भूमिका निभाने के बाद कोई नहीं सुनता है। सरपंच से लेकर विधायक तक कहीं भी कोई सुनवाई नहीं होती।
कुआं स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता विधायक सुशील कटारा ने की। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार, जिला महामंत्री दीनदयालसिंह, जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार, मंडल अध्यक्ष बापूलाल लबाना, महामंत्री देवीलाल शिशोट व लेम्पस अध्यक्ष जोरावरपुरा मगनलाल थे।
कटारा ने कहा कि एक पंचायत में अनेक कार्यकर्ता होते हैं, लेकिन वह एकजुट नहीं होकर खिलाफत करते हैं। कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सरकार बनने के बाद भी शौचालय, राशन, बीज, बिजली, पानी व सड़क आदि समस्यओं से लोग परेशान हैं। इस दौरान भगवालाल गंधेरी, भूरालाल, भगवतीलाल रोत, डायालाल दर्जी, यशवन्तसिंह चौहान, चीखली लेम्पस अध्यक्ष राजेन्द्र बामणिया, सेण्डोला सरपंच मोहनलाल मसार आदि मौजूद थे।
पूंजपुर के रणसागर लालगिरी मठ में भाजपा देवसोमनाथ मंडल की बैठक आसपुर विधायक गोपीचन्द मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुई। विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने जिला पदाधिकारियों व विधायक को खरी खोटी सुनाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि नवनिर्वाचित दोवड़ा पंचायत समिति में एक भी कार्य स्वीकृत नहीं होने व चुनाव में किए गए वादों को पूरा न करने के कारण उन्हें मतदाताओं की खरी-खोटी सुनने को मिल रही है। इस दौरान गजेन्द्रसिंह चौहान, महामंत्री शांतिलाल पण्ड्या, मंडल अध्यक्ष नाथूलाल परमार व महामंत्री शांतिलाल सुथार आदि मौजूद थे।