27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anju Return India: फिर से पति अरविंद के पास आ सकती है अंजू, घबराया नसरूल्लाह, हिंदुस्तानियों को दे दी ऐसी बड़ी चुनौती

Anju Return India: पाकिस्तान में निकाह कर पांच महीने रहने के बाद भारत लौटी अंजू की कहानी में हर दिन नया ट्विस्ट आ रहा है। दरअसल अंजू ने भारत में अपने पति अरविंद के साथ बातचीत करना शुरू कर दिया है। अरविंद का कहना है कि अगर बच्चों को सहमति होगी तो वे अंजू को अपना सकते हैं

2 min read
Google source verification
anju_return_india.jpg

पाकिस्तान में निकाह कर पांच महीने रहने के बाद भारत लौटी अंजू की कहानी में हर दिन नया ट्विस्ट आ रहा है। दरअसल अंजू ने भारत में अपने पति अरविंद के साथ बातचीत करना शुरू कर दिया है। अरविंद का कहना है कि अगर बच्चों को सहमति होगी तो वे अंजू को अपना सकते हैं। इस खबर से प्रेमी नसरूल्लाह टेंशन में आ गया है। अब वह भारत आने की कोशिश में जुट गया है। उसने हिंदुस्तानी लोगों को चुनौती देते हुए कहा कि हमने अंजू को मेहमानों की तरह से रखा था। अब भारत के लोगों की बारी है।

नसरुल्‍ला ने एक भारतीय टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि इंशाअल्‍ला मैं जरूर जाऊंगा। मैं अब देखना चाहता हूं कि हिंदुस्‍तानी कैसे लोग हैं और अपने मेहमानों को कैसे रखते हैं। उसने यह भी कहा कि अंजू की याद में वह दिन रो रहा है। मैं जब बॉर्डर पर अंजू को छोड़ने जा रहा था तब भी काफी रो रहा था। उसने कहा कि हमने काफी मिन्नतें कीं, लेकिन पाकिस्तानी सरकार ने अंजू का वीजा नहीं बढ़ाया। इसलिए उसको भारत लौटना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ अरव‍िंद ने यह भी कहा कि हम बच्‍चों से राय लेंगे और अगर वे कहेंगे तो मैं अंजू को फिर से अपना लूंगा। उनका कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो वे अंजू के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले को भी वापस ले लेंगे।

यह भी पढ़ें- Anju Return India: अलवर पहुंचते ही अंजू को लगेगा बड़ा झटका, भिवाड़ी पुलिस ने कर ली है ऐसी बड़ी तैयारी

वहीं दूसरी तरफ अंजू के पाकिस्तान में प्रेमी नसरूल्लाह से मिलने जाने और वापस आने के घटनाक्रम को लेकर भिवाड़ी थाना पुलिस पूछताछ करेगी। इस मामले में अरविंद ने अगस्त में मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद अंजू के बयान होने हैं।

यह भी पढ़ें- अंजू पर मंडरा रहा गिरफ्तारी का खतरा, नहीं जा पाएगी पाकिस्तान, अब नसरुल्लाह ने बनाया ऐसा बड़ा प्लान