31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंता उपचुनाव: कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया की धमाकेदार जीत, जानें भाजपा सरकार को लेकर क्या बोले अशोक गहलोत

Anta By Election Result 2025 : अंता विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया। उपचुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद जैन भाया ने धमाकेदार जीत हासिल की।

less than 1 minute read
Google source verification

pramod jain bhaya and ashok gehlot: फोटो पत्रिका नेटवर्क

जयपुर। अंता विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया। उपचुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद जैन भाया ने धमाकेदार जीत हासिल की। भाया ने 15612 मतों के साथ जीत दर्ज की है। वहीं इस उपचुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगा है।

भाजपा के मोरपाल सुमन 53959 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर सिमट गए। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को 53800 वोट मिले। इधर, प्रमोद जैन भाया की जीत के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाया की जीत पर बधाई दी है तो वहीं भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

दो साल में ही सरकार पर एंटी-इनकंबेंसी हावी

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि, अंता उपचुनाव में कांग्रेस को विजय दिलाने के लिए मैं सभी मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन भाया को हार्दिक बधाई देता हूं। अंता की जीत ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आमजन का विश्वास एक बार फिर मजबूत किया है।

गहलोत ने आगे कहा, भाजपा सरकार पिछले दो वर्षों की अपनी एक भी ठोस उपलब्धि बताने में नाकाम रही है। हमारी लोकप्रिय जनहितकारी योजनाओं को कमजोर करने के कारण आम आदमी बेहद परेशान है और यह परिणाम कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व में चलाई गई योजनाओं पर जनता की मुहर है।

उन्होंने कहा कि -इस परिणाम से लगता है कि मात्र दो वर्षों में ही सरकार पर एंटी-इनकंबेंसी हावी हो गई है और यह सरकार अपने लिटमस टेस्ट में फेल साबित हुई है। कांग्रेस के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अंता में की गई मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं।