
मुकेश शर्मा
Anti Corruption Bureau News : सरकारी विभाग कोई भी हो, सभी जगह रिश्वतखोर घात लगाए बैठे हैं। मौका मिलते ही वसूली करने लगते हैं। कई रिश्वतखोर तो बेखौफ होते हैं और सरेआम रिश्वत मांगने से भी नहीं चूकते। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इस वर्ष जनवरी में ही 31 दिन में 25 रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया। एसीबी का कमजोर अनुसंधान रहा तो इनमें कई अपने रसूख के कारण पुन: ड्यूटी पर लग जाएंगे। एसीबी को पुख्ता सबूत और मजबूत पैरवी करनी होगी, तब जाकर रिश्वत में पकड़े जाने वालों पर लगाम लगाई जा सकेगी।
1- पैतृक कृषि भूमि का नामान्तकरण खोलने की एवज में।
2- कृषि भूमि का दत्तक ग्रहण के आधार पर नामान्तकरण खोलने की एवज में।
3- एक फर्म को नगर निगम (अलवर) क्षेत्र में यूडी टैक्स एकत्र करने का टेंडर मिला। टेंडर की सर्वे रिपोर्ट/डाटा कलेक्शन को वैरिफाई करने एवं टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की एवज में।
4- पंचायत क्षेत्र में करवाए कार्यों के बकाया 7.65लाख रुपए के बिल पास करने की एवज में।
5- भूमि पर स्थगन आदेश हटवाने की एवज में।
6- पशुओं के कानों पर टैग लगाने की एवज में।
7- थाने में दर्ज प्रकरण को रफा-दफा करने के बदले में।
8- आवासीय भूमि का पट्टा बनाने के बदले में।
23 जनवरी -जयपुर में विद्याधर नगर में जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर उनके 10 ठिकानों पर सर्च किया। एसीबी ने संजय शर्मा के पास 4 करोड़ रुपए आय से अधिक संपत्ति मानी।
10 जनवरी - हनुमानगढ़ में केन्द्रीय सहकारी बैंक का मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा के संबंध में सूचना मिली कि क्रय विक्रय सहकारी समितियों में अन्न भंडारण योजना में गोदामों की स्वीकृति बाबत कमीशन एवं रिश्वत की राशि एकत्र करके नोहर-रावतसर क्षेत्र से हनुमानगढ़ आने की सूचना पर आकस्मिक चैकिंग की, जिसमें 8.50 लाख रुपए मिले, संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एसीबी ने राशि जब्त की।
Published on:
23 Feb 2025 12:24 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
