
जयपुर में तीन दिवसीय आर्किटेक्चर फेस्टिवल हुआ शुरू
जयपुर। राजधानी जयपुर में राजस्थान आर्किटेक्चर फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। 6 से 8 अक्टूबर तक फेस्टिवल का आयोजन होगा। जिसमें दुनियाभर के नामी आर्किटेक्चर फेस्टिवल में भाग ले रहे है।
आईआईए के अध्यक्ष तुषार सोगानी ने बताया की फेस्टिवल का मुख्य विषय आर्किटेक्चर फोर बेटर फ्यूचर है। जिसमे 26 से ज्यादा देशों के आर्किटेक्ट्स भाग ले रहे है। आज फेस्टिवल का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन सत्र में अतिथि राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा, पूर्व आईएएस जीएस संधु रहे।
महोत्सव का उद्देश्य आज रचनात्मक क्षेत्र की कुछ सबसे प्रभावशाली हस्तियों के साथ संवाद और नवप्रवर्तन के लिए एक वैश्विक मंच स्थापित करना है। दुनियाभर से जयपुर आए आर्किटेक्चर जयपुर में हेरिटेज का भ्रमण भी करेंगे। यहां की स्थापनाओं के बारे में जानेंगे। इस दौरान रात्रि भोज आयोजन के दौरान प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। जिसमे राजस्थान के संगीत व जयपुर की पृष्ठभूमि में समृद्ध विरासत के साथ सूफियत द्वारा सूफी संगीत प्रस्तुति दी जाएगी।
Published on:
06 Oct 2023 11:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
