23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: राजस्थान की नहीं पूरे देश की बेटी है अरुंधती- कम उम्र में कर दिखाया बड़ा कारनामा

चाहे युद्ध पर मोर्चा संभालने की बात हो, या फिर खेल में हर जगह आज के दौर में बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Punit Kumar

Jan 25, 2018

Republic Day 2018

जयपुर। पूरे देश में गणतंत्र दिवस को लेकर खासी तैयारियां चल रही है। तो वहीं दूसरी ओर इस गणतंत्र के भविष्य को उज्जवल बनाने में जितना हमारे वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान रहा है, उतना ही योगदान देश के नौनिहालों का भी रहा है। बात अगर 26 जनवरी की हो, तो देश के मुस्तकबिल का जिक्र भी होना चाहिए। देश में जहां बेटों ने सफलता के कई झंडे गाडे तो वहीं आज के दौर में देश की बेटियां भी किसी से पीछे नहीं है। चाहे युद्ध पर मोर्चा संभालने की बात हो, या फिर खेल में हर जगह पर इनका उम्मदा प्रदर्शन रहा है। आज हम आपको राजस्थान की एक ऐसी ही बेटी से रुबरु करवा रहे हैं जो इतनी कम उम्र में अच्छे-अच्छों की पसीने छुड़ा देती है। साथ ही अपने इसी हुनर के जरिए देश का नाम ऊंचा कर रही है।

राजस्थान के कोटा जिले की रहने वाली ये बेटी आज केवल कोटा की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की बेटी बन चुकी है। कम उम्र में ही स्वर्ण पदक जीत देश का गौरव बढ़ा चुकी है। वीडियों में आप कोटा की सड़कों पर निकलता जुलूस देख रहे हैं, जो कुछ दिन पुराना है, पर यादें ताजा करा रहा है जब अरुंधती चौधरी सर्बिया में आयोजित इंटरनेशनल जूनियर यूथ बॉक्सिंग में भारत के लिए गोल्ड पदक जीतकर लौटी थी।

Read More: VIDEO: राजस्थान के इस नौनिहाल को पूरा देश करता है सलाम- गूगल प्ले स्टोर में पाया ऐसा मुकाम

तो वहीं अपनी इस जीत को लेकर अरुंधती चौधरी ने कुछ कहा था, जिसे सुनकर मुणव्वर राणा का शेर याद आता है- यूं ही चलकर नहीं ये तर्जे सुखन आया है, पांव दाबे हैं बुजुर्गों के तो ये फन आया है। वाकई ऐसी प्रतिभावन बच्चों के हुनर को देख आप भी गर्व महसूस करेंगे।

Read More: गोलियां लगने पर भी आखिरी दम तक लड़ता रहा ‘जयपुर‘ का ये ‘लाल‘, पाकिस्तानियों के मंसूबे किये नाकाम

गणतंत्र के मौकों पर पत्रिका टीवी होनहार बच्चों का जिक्र कर रहा है। वो इसलिए कि आने वाले कल का हिन्दुस्तान ये ही हैं। ऐसे में इस बॉक्सर का ये प्रण की कोटा में रह कर ही शहर और राज्य के लिए कुछ करना है, मिसाल को और बड़ा बना देता है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग