
Ashok Gehlot: सीएम गहलोत का एक ट्वीट 10000 से ज्यादा बार रीट्वीट, वजह है खास
जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने ट्वीट किया, नए जिलों एवं संभागों की घोषणा के अगले दिन ही इनके नाम याद कर सुनाते कक्षा 4 के विद्यार्थी अर्जुन गाडरी का वीडियो वायरल हुआ था। आज वीडियो कॉल के माध्यम से इस प्यारे बच्चे से बात कर आशीर्वाद दिया। ये ट्वीट रीट्वीट किया जा रहा है। इसको 10000 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। लगातार लाइक्स मिल रहे हैं। व्यूज भी बहुत आ रहे हैं।
सीएम ने यह भी ट्वीट किया, उदयपुर के खेमपुर के मेधावी नौनिहाल अर्जुन का राजस्थान के प्रति प्रेम, स्मरण शक्ति और जागरूकता बड़ों को भी प्रेरित करती है। सीएम ने विडियो कॉल के ज़रिए अर्जुन से बात की। बातचीत के दौरान अर्जुन ने 50 जिलों के नाम सुनाए, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री बहुत प्रभावित हुए।
इस पर लोगों ने कमेंट भी खूब दिए। कुछ यूजर्स ने सीएम की तारीफ की और लिखा एक ही नारा राजस्थान को गहलोत ही चाहिए दोबारा। वहीं दूसरे ने लिखा, कहो दिल से गहलोत फिर से। लोगों ने कुछ इस तरह के स्लोगन दिए। वहीं कुछ यूजर्स ने कुछ और जिले बनाने की मांग कर डाली। लोगों ने कहा कुछ जिले बनाने चाहिए।
हाल में बने नए जिलो के बाद राजस्थान में 50 जिले हो गए हैं- दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, जालोर, पाली, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, खैरतल, नीमकाथाना, फलोदी, सलूंबर, सांचौर और शाहपुरा।
Published on:
22 Mar 2023 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
