31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sachin Pilot को चुनौती देने वाले Ashok Chandna के गढ़ पर आज सीएम Ashok Gehlot, गर्माया सियासी पारा

मंत्री अशोक चांदना के गढ़ में गहलोत की जनसभा, प्रशासन अलर्ट, शाम 4 बजे बूंदी के नैनवा में राजीव गांधी खेल प्रतियोगिताओं का अवलोकन करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे गहलोत, आज चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और बूंदी जिले के दौरे पर

3 min read
Google source verification
Ashok Gehlot Visit to Ashok Chandna Bundi Nainwa Latest News in Hindi

प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के अवलोकन के बहाने सरकार के कामकाज का फीडबैक लेने के लिए सीएम गहलोत के दौरे जारी हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भी 3 जिलों के दौरे पर हैं, जहां सीएम गहलोत आज चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और बूंदी जिले का दौरा करके राजीव गांधी खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे और लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।


वही सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज खेल मंत्री अशोक चांदना के गढ़ नैनवा में जनसभा को संबोधित करेंगे। हाल ही में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को ट्विटर पर खुली धमकी देकर अशोक चांदना विवादों में घिर गए हैं।

ये भी पढ़ें : चुनावी मोड में सीएम गहलोत, 4 दिन में 11 जिलों के ताबड़तोड़ दौरे

जनसभा को लेकर प्रशासन अलर्ट

इधर नैनवा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनसभा को लेकर प्रशासन को भी अलर्ट रखा गया है,सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। दरअसल हाल ही में जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कई कार्यक्रमों में एक वर्ग विशेष की ओर से सचिन पायलट के पक्ष में नारेबाजी की गई उसे लेकर प्रशासन भी आशंकित है कि यहां भी कहीं नारेबाजी न हो जाए। हालांकि मंत्री अशोक चांदना को सीएम गहलोत का विश्वस्त माना जाता है। ऐसे में अशोक चांदना भी मुख्यमंत्री की जनसभा की तैयारियों को लेकर खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जनसभा को सफल बनाने में जुटे हैं अशोक चांदना

मंत्री अशोक चांदना आज नैनवा में शाम 4 बजे होने वाली जनसभा को सफल बनाने की तैयारियां पिछले कई दिनों से कर रहे हैं।वो लगाता सुरक्षा इंतजामों और ज्यादा से ज्यादा भीड़ को जुटाने को लेकर भी मंथन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सफल जनसभा करा कर अशोक चांदना सियासी हलकों में भी अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : Rajasthan Congress के 'मिशन 2023' के बीच इस महत्वपूर्ण नेता की 'छुट्टी'

गौरतलब है कि सियासी संकट के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साथ देने पर मंत्री अशोक चांदना, शकुंतला रावत और जोगिंदर अवाना लंबे समय से सचिन पायलट समर्थकों के निशाने पर रहे हैं। हाल ही में पुष्कर में कर्नल बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में भी अशोक चांदना और शकुंतला रावत पर भीड़ की ओर से जूते चप्पल फेंके गए थे, जिस से बढ़कर अशोक चांदना ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए ट्विटर पर खुलेआम धमकी तक दे डाली थी।

प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शुक्रवार को नैनवां दौरे के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली। मुख्यमंत्री ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के समापन समारोह के साथ जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मंच और पांडाल तैयार हो चुके हं। हेलिपैड भी बनकर तैयार है।

गुरुवार दोपहर कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी शत्रुघ्नसिंह गुर्जर, उपाधीक्षक योगेश चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता वीके जैन, अधिशासी अभियंता के साथ तैयारियों का जायजा लिया। शाम को जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, अतिरिक्त जिला कलक्टर करतारसिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार भी नैनवां पहुंचे।

मुख्यमंत्री देखेंगे कबड्डी का फाइनल

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के सामने ही ग्रामीण ओलंपिक खेलों के महिला कबड्डी का मुकाबला होगा। मंच के सामने ही कबड्डी का मैदान तैयार कराया गया है। मुख्यमंत्री इसके बाद यहीं से जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

आज यह है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दौरा

इधर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 12 बजे चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा पहुंचेंगे जहां पर सीएम गहलोत राजीव गांधी खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे और शाम 4 बजे बूंदी के नैनवा में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पिछले 5 दिनों में एक दर्जन से ज्यादा जिलों के दौरे करके सरकार के कामकाज और जनहित से जुड़ी योजनाओं का भी फीडबैक ले चुके हैं।