5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Assembly Election 2023: राहु-केतू के फेर में उलझे नेताजी, 8 दिन में 4 दिन श्रेष्ठ मुहूर्त

Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव-2023 के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 6 नवम्बर तक चलेगी। इस बीच चार दिन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त रहेंगे। नामांकन पत्र भरने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त एक नंवबर को रहेगा।

2 min read
Google source verification
Assembly Election 2023: राहु-केतू के फेर में उलझे नेताजी, 8 दिन में 4 दिन श्रेष्ठ मुहूर्त

Assembly Election 2023: राहु-केतू के फेर में उलझे नेताजी, 8 दिन में 4 दिन श्रेष्ठ मुहूर्त

गिर्राज शर्मा @ जयपुर। विधानसभा चुनाव-2023 के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 6 नवम्बर तक चलेगी। इस बीच चार दिन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त रहेंगे। नामांकन पत्र भरने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त एक नंवबर को रहेगा। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग के साथ उच्च राशि का चन्द्रमा रहेगा। वहीं 4 नवंबर को पुष्य नक्षत्र रहेगा, इस दिन भी दिनभर नामांकन पत्र दाखिल करने का श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा। चारों दिन सुबह 11.50 से दोपहर 12.35 बजे तक नामांकन दाखिल करने के लिए अभीजित काल भी सर्वश्रेष्ठ समय रहेगा।

पं. बंशीधर पंचांग के ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि श्रेष्ठ मुहूर्त में नामांकन पत्र दाखिल करना सफलता दायक होता है। एक नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग रहेगा। इस दिन चन्द्रमा भी उच्च राशि वृषभ में रहेगा। ऐसे में इस दिन नामांकन पत्र दाखिल करना सफलता दायक होगा। उच्च राशि का चन्द्रमा भी श्रेष्ठता दायक होता है। वहीं 4 नवंबर को पुष्य नक्षत्र रहेगा, इस दिन भी नामांकन दाखिल करना सफलता दायक होगा।

किस दिन कौनसा योग
दिन — योग
1 नवंबर — सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग के अलावा उच्च राशि का चन्द्रमा
2 नवंबर — शिव योग व सिद्धि योग
3 नवंबर — कुमार योग सर्वार्थ सिद्धि योग, पुर्नवसु नक्षत्र
4 नवंबर — पुष्य नक्षत्र

इस दिन नामांकन दाखिल से बचे
ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि एक नंवबर को मिथुन राशि, तुला राशि व कुंभ राशि के जातकों को नामांकन दाखिल करने से बचना चाहिए। वहीं दो नवंबर को भी कर्क राशि, वृश्चिक राशि व मीन राशि के जातकों को भी नामांकन पत्र दाखिल करने से बचना चाहिए। जबकि तीन नवंबर को कर्क राशि, वृश्चिक राशि व मीन राशि के जातकों को नामांकन दाखिल नहीं करना चाहिए। वहीं 4 नवंबर को मेष राशि, सिंह राशि व धनु राशि के जातकों को छोड़कर अन्य राशि के जातक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है।

इस समय भी नामांकन करना श्रेष्ठ
दिन — समय — चौघडिया
1 नवंबर — सुबह 10.48 से दोपहर 12.10 बजे तक — शुभ का चौघड़िया
1 नवंबर — शाम 4.18 से शाम 5.41 बजे तक लाभ का चौघड़िया
2 नवंबर — दोपहर 12.10 से 2.55 बजे तक — लाभ व अमृत का चौघड़िया
2 नवंबर — शाम 4.18 से 5.40 बजे तक — शुभ का चौघड़िया
3 नवंबर — सुबह 8.04 से 10.48 बजे तक — लाभ व अमृत चौघड़िया
3 नवंबर — दोपहर 12.10 से 1.33 बजे तक — शुभ का चौघड़िया
4 नवंबर — दोपहर 1.32 से शाम 4.16 बजे तक — लाभ व अमृत का चौघड़िया
6 नवंबर — सुबह 9.27 से 10.49 बजे तक — शुभ का चौघड़िया
6 नवंबर — दोपहर 2.54 से शाम 5.37 बजे तक — लाभ व अमृत का चौघड़िया


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग