
बीवीजी कंपनी का सहायक प्रबंधक 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने नगर निगम, जयपुर में बीवीजी कंपनी के सहायक प्रबंधक को 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर शहर प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा नगर निगम जयपुर की कचरा डिपो से रिसाइक्लिंग के लिए कचरे से कांच की बोतल, प्लास्टिक आदि कचरा इकट्ठा किया जाता हैं। इस कचरे को इकट्ठा करने की अनुमति देने के लिए और नगर निगम अधिकारियों की तरफ से कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने देने की एवज में बीवीजी कंपनी का अधिकारी राहुल सहायक प्रबंधक द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा हैं। इस पर एसीबी जयपुर शहर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी सहायक प्रबंधक बीवीजी कंपनी के द्वारा 25 रुपए हजार रिश्वत प्राप्त की गई। जिस पर मंगलवार को उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्रवाई करते हुए राहुल बोडके सहायक प्रबंधक बीवीजी कंपनी, नगर निगम जयपुर को परिवादी से 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। उधर एसीबी की एक टीम आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही हैं।
Published on:
26 Oct 2021 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
