
Jaipur News: जयपुर। राजस्थान में इन दिनों भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का खेल जमकर फल फूल रहा है। आंधी तहसील के चिलपली गांव के बाद एक ऐसा ही मामला जमवारामगढ़ तहसील क्षेत्र की धौला ग्राम पंचायत में सामने आया है।
सरकारी भूमि पर जेसीबी चलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे धौला नायब तहसीलदार अमित कुमार सहित अन्य कर्मचारियों पर अतिक्रमियों ने जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया। हालांकि मामला बढ़ता देख अतिक्रमण कर रहे लोग जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर भाग छूटे। नायब तहसीलदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
धौला नायब तहसीलदार ने बताया कि धौला में पहाड़ी के समीप सरकारी भूमि पर जेसीबी व ट्रैक्टर चलाकर अतिक्रमण करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद गिरदावर आशा मीणा सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचा तो अतिक्रमी भागने लगे। जब जेसीबी को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने नायब तहसीलदार पर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश की और मौके से भाग गया।
Published on:
08 Mar 2025 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
