29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामी किसी काम से घर से चली गई, मामा ने 8 साल की मासूम से की हैवानियत, अस्पताल में भर्ती

राजस्थान में छोटी बच्चियों को शिकार बनाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में पंद्रह साल से लेकर छोटी बच्चियों पर यौन शोषण के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक और मामला अब बीकानेर जिले से सामने आया है।

2 min read
Google source verification
bachi_rape.jpg

राजस्थान में छोटी बच्चियों को शिकार बनाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में पंद्रह साल से लेकर छोटी बच्चियों पर यौन शोषण के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक और मामला अब बीकानेर जिले से सामने आया है। बच्ची की उम्र सिर्फ आठ साल है। वह पंजाब से अपने ननिहाल राजस्थान के बीकानेर जिले में सक्रांति के त्योंहार पर आई थी। अब अस्पताल में है। पुलिस ने उसके मामा को डिटेन कर लिया है। मामा ने एक बार नहीं दो बार बच्ची से हैवानियत की है। मामले की जांच छतरगढ़ पुलिस कर रही है।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका मामा ही उसे अस्पताल लेकर आया था। पुलिस ने बताया कि बच्ची पंजाब के फाजिल्का से अपने ननिहाल आई थी। स्कूलों में छुट्टियां चल रही थी। साथ ही त्योहार भी आ रहा था। वह सात आठ दिन पहले अपने परिजनों के साथ छतरगढ़ आई थी। छतरगढ़ के ही एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाला उसका मामा बच्ची को कुछ दिन के लिए अपने घर ले गया। वह चार पांच दिन से अपने मामा के घर पर ही थी। कल रविवार शाम बच्ची की मामी किसी काम से घर से चली गई।

पीछे से घर में मामा और भांजी ही थे। मामा ने बच्ची से दो बार बलात्कार किया। बच्ची की तबियत बिगड़ी तो नजदीक के ही निजी अस्पताल ले गया। डॉक्टर्स ने कहा कि किसी महिला रिश्तेदार को लेकर आएं, इस बीच पुलिस को भी सूचना दे दी गई। पुलिस ने मामा को डिटेन कर लिया है। बच्ची को सरकारी अस्पताल पीबीएम में भर्ती कराया गया है।

उसका पर्चा बयान लिया गया है। आज उसका पूरा चैकअप होकर यह तय किया जाएगा कि सर्जरी की जाए या नहीं। उधर बच्ची की हालत स्थित बनी हुई है। पॉक्सो थाने में केस दर्ज कराया गया है। छतरगढ़ थाना पुलिस जांच कर रही है। बच्ची के माता पिता और अन्य परिजन अस्पताल में मौजूद हैं।