7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bandikui-Jaipur Expressway: जयपुर से दिल्ली की राह होगी आसान, जानें नए एक्सप्रेस-वे पर कितना लगेगा टोल

Bandikui-Jaipur Expressway: बांदीकुई से जयपुर के लिए बनाए गए नए एक्सप्रेस-वे पर टोल की दरें तय हो गई हैं। जानें इस नए एक्सप्रेस वे से जाने के लिए आपको कितना टोल देना होगा?

Jaipur-Bandikui Expressway ready. Photo: Patrika
Jaipur-Bandikui Expressway ready. Photo: Patrika

Bandikui-Jaipur Expressway: जयपुर। बांदीकुई से जयपुर के लिए बनाए गए नए एक्सप्रेस-वे पर टोल की दरें तय हो गई हैं। करीब 67 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे पर कारों के लिए 150 रुपए का टोल तय किया गया है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर बांदीकुई के पास से इस एक्सप्रेस-वे पर कोई कार चढ़ती है और वह जयपुर के पास बगराना में उतरती है तो 150 रुपए टोल देना होगा। इस एक्सप्रेस-वे को इसी माह शुरू करने की तैयारी है।

बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर बीच में 4 स्थानों पर एंट्री-एग्जिट पॉइंट बनाए गए हैं। इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाने के बाद से जयपुर-दिल्ली के बीच लगने वाला समय कम हो जाएगा।

30 मिनट कम हो जाएगी दूरी

अभी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन चालकों को दौसा में भांडारेज पॉइंट से उतरकर जयपुर-आगरा हाईवे से होकर जयपुर आना पड़ रहा है। इस वजह से समय भी ज्यादा लग रहा है और किलोमीटर भी ज्यादा हो रहे हैं। इस एक्सप्रेस-वे के शुरू हो जाने के बाद करीब बीस किलोमीटर की दूरी भी कम होगी और करीब आधा घंटे का समय भी बचेगा।

यह होंगी टोल दरें (67 किमी यात्रा करने पर)

कार, जीप, हल्के मोटर वाहन- 150 रुपए
हल्के वाणिज्यिक वाहन, हल्के माल वाहन, मिनी बस- 245 रुपए
ट्रक एवं बस- 510 रुपए
तीन धूरी वाले वाणिज्यिक वाहन- 555 रुपए
चार से छह धूरी वाले वाहन- 800 रुपए
बड़े आकार के वाहन- 975 रुपए

यह भी पढ़ें: जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे नहीं हुआ शुरू, खबर निकली झूठी, वाहन चालक बने घनचक्कर

जाम से मिलेगी मुक्ति

बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे के शुरू हो जाने के बाद वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। जयपुर-आगरा रोड पर ट्रैफिक बढ़ जाने की वजह से कानोता से लेकर दौसा तक कई जगह जाम लगा रहता है। इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद दिल्ली-अलवर जाने वाला सारा ट्रैफिक जयपुर-आगरा से बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट हो जाएगा। इससे जाम भी नहीं लगेगा और जयपुर-आगरा, जयपुर-दिल्ली के बीच लगने वाला यात्रा का समय भी कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: यात्रा करने वाले हो जाएं अलर्ट, रद्द रहेगी डबल डेकर समेत 40 ट्रेन, 23 बदले रूट से चलेंगी, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें: राजस्थान से देशभर में सप्लाई किया जा रहा था नकली उर्वरक, इन चार कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज