
Jan Dhan Yojana : जयपुर। केंद्र सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देश पर 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक देशभर में वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इस त्रैमासिक अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर तक बैंकिंग, बीमा और पेंशन जैसी महत्वपूर्ण वित्तीय सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है, जिससे हर पात्र नागरिक को इन योजनाओं से जोड़ा जा सके।
1-प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत निष्क्रिय बैंक खातों का पुनः सत्यापन
2-जिनके पास अभी तक बैंक खाता नहीं है, उनके नए खाते खोलना
3-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और अटल पेंशन योजना (APY) में नामांकन को बढ़ावा देना
हर ग्राम पंचायत में कम से कम एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जो आमतौर पर शनिवार को होगा। ये शिविर जिलाधिकारियों के नेतृत्व में, अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) के समन्वय से आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सभी बैंकों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DLCC) के सहयोग से इन शिविरों के लिए विस्तृत कार्यक्रम बनाएं और आवश्यक संसाधन जैसे स्थान, आधारभूत सुविधाएं और मानव बल उपलब्ध कराएं।
राज्य सरकार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें। अपने नजदीकी पंचायत कार्यालय, बैंक शाखा या जिला कार्यालय से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त करें और इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने और अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करें।
Updated on:
01 Jul 2025 12:10 pm
Published on:
01 Jul 2025 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
