बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर सियासी पारा गर्माया हुआ है। भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के सामने शिव विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव में उतरकर मुकाबले को त्रिकोणीय और दिलचस्प बना डाला है। तीनों ही प्रत्याशी फिलहाल इस सीट पर जीत पाने के लिए अपना दम-ख़म लगा रहे हैं।
इसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का सोमवार को हुए प्रचार अभियान ने सभी का ध्यान खींचा। दरअसल, भाटी ने लोकसभा क्षेत्र के बांदरा गांव में कार से प्रचार नहीं करके हाथी पर सवार होकर प्रचार किया। उनका ये ‘रोड शो’ हर किसी के लिए हैरान करने वाला था। फिलहाल हाथी पर प्रत्याशी के इस अनूठे रोड शो के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं।