
बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी का फेसबुक पेज हैक हो गया है। इस बात की जानकारी खुद भाटी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'एक्स' के ज़रिए शेयर की। उन्होंने आम सूचना जारी करते हुए अपने फ़ॉलोअर्स को बताया कि उनका फेसबुक पेज हैक हो गया है जिसकी शिकायत फेसबुक संचालित करने वाली मेटा कंपनी से की गई है।
एमएलए रविंद्र भाटी के सूचना संदेश की माने तो उनका फेसबुक पेज पिछले करीब 15 दिन से हैक है, जिसकी शिकायत मेटा कंपनी से की गई है। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, 'आमजन को सूचित किया जाता है कि हमारी आधिकारिक फेसबुक आईडी विगत 15 दिन से हैक हो चुकी है। इसे पुनः ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।'
एमएलए भाटी ने आम सूचना में आगे लिखा, 'वर्तमान में इस आईडी पर जो भी पोस्ट या गतिविधि संचालित हो रही हैं वो किसी और के द्वारा की जा रही है। इसलिए किसी भी पोस्ट अथवा टिप्पणी की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।'
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के कार्यक्रम में किसे याद करके अचानक भावुक हो गईं वसुंधरा राजे?
भाटी ने सार्वजनिक सूचना ही मेटा कंपनी को टैग करते हुए कहा, 'पिछले 15 दिन से हम आपसे संपर्क कर रहे हैं, लेकिन अभी तक आपके द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। कृपया जल्द से जल्द इसका समाधान करें। '
जानकारी में सामने आया है कि हैकर ने जब भाटी के फेसबुक पेज को कंट्रोल में लेते हुए एक फिल्म की वीडियो क्लिप पोस्ट की, तब जाकर इस पेज के हैक होने का पता चला। हालांकि इस क्लिप को थोड़ी देर बाद हटा दिया गया। ये क्लिप 1999 में रिलीज़ फिल्म जुल्मी की बताई गई, जिसमें एक्टर अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना नज़र आ रहे थे।
ये भी पढ़ें : सांसद निहालचंद ने किसे और क्यों कहा, 'ये तो पूरे ज़िले में TB फैला रहे हैं!'
मेटा कंपनी को लिखे एक पत्र में एमएलए रविंद्र सिंह भाटी ने अपने सोशल मीडिया मैनेजर लाल सिंह का फेसबुक पेज 13 फरवरी को हैक होना बताया। उन्होंने बताया कि इसके बाद से उनके आधिकारिक पेज पर भी अनियमित गतिविधियां होना शुरू हो गईं।
रविंद्र सिंह भाटी सोशल मीडिया माध्यम से भी लंबे समय से ज़बरदस्त तरीके से एक्टिव हैं। यही वजह है कि इन वर्चुअल अकाउंट्स में उनकी अच्छी खासी फैन फ़ॉलोइंग्स है। फिलहाल जिस ऑफिशियल फेसबुक पेज को हैक किए जाने की बात सामने आई है, वो वेरिफाइड है हुए इसमें 9 लाख 15 हज़ार फ़ॉलोअर्स हैं। ये आंकड़ा 10 लाख के बेहद करीब है।
Published on:
27 Feb 2024 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
