
Barnyard Millet Better Than Rice
Barnyard Millet Benefits : आज के समय में चावल दुनियाभर में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज है। एशिया, यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में मौजूद देशों में चावल जमकर खाया जाता है। चावल की मांग देखते हुए दुनियाभर में इसकी पैदावार भी तेजी से बढ़ी है। आपको बता दें कि भारत उन देशों में से एक है जहां चावल खूब उगाया जाता है। चावल स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है। इसी वजह से इसें खूब खाया जाता है। चावल खाने से सेहत को कई फायदे होते हैं। लेकिन आपको बता दें कि एक अनाज ऐसा भी है जो दिखने और स्वाद में बिल्कुल चावल जैसा ही है। लेकिन इस अनाज को खाने के हेल्थ बेनेफिट्स चावल से भी ज्यादा हैं। तो आइए जानते हैं इस अनाज के बारे में...
समा के चावल (Barnyard Millet)
समा के चावलों का स्वाद चावल से काफी मिलता जुलता है। यह दिखने में भी टूटे चावल जैसे होते हैं। भारत में समा के चावल की अच्छी पैदावार होती है और इसे खाने में भी खूब पसंद किया जाता है।
चावल से अच्छा (Barnyard Millet Better Than Rice)
चावल खाने के शौकीनों के लिए बार्नयार्ड मिलेट यानी समा के चावल अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। भारत में व्रत रखने वाले लोग अक्सर समा के चावल ही खाते हैं। लेकिन आप इसें अपनी रेगुलर अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें चावल से ज्यादा पोषक तत्व होते हैं।
प्रोटीन का अच्छा स्रोत (Barnyard Millet Protein Source)
समा के चावल प्रोटीन का अच्छा स्रोत होते हैं। हालांकि, अन्य की अनाजों की तुलना में इसमें प्रोटीन इतनी ज्यादा मात्रा में तो होता है, लेकिन यदि चावल से इसकी तुलना की जाए तो यह प्रोटीन का अच्छा स्रोत है।
कैल्शियम का अच्छा स्रोत (Barnyard Millet Calcium Source)
समा के चावलों को कैल्शियम का अच्छा स्रोत माना जाता है, जबकि चावल में सिर्फ नाम का ही कैल्शियम होता है। अगर आप चावल की जगह पर समा के चावल खाते हैं तो आपके शरीर को खूब कैल्शियम मिलेगा। इससे आपकी हड्डियां व दांत मजबूत होंगे।
ग्लूटेन फ्री अनाज (Barnyard Millet Gluten Free)
आपको बता दें कि समा के चावल ग्लूटेन फ्री अनाज है। इसका सेवन करना आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। जिन लोगों को क्रोन डिजीज, आईबीडी या ग्लूटेन एलर्जी आदि बीमारियां हैं, उनके लिए समा के चावल काफी अच्छा, सेहतमंद व सुरक्षित अनाज है।
Published on:
06 Jun 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
