28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लैकआउट हो या आपात स्थिति, 500 कैडेट्स को सिखाया जीवन बचाने का राज़, जानिए क्या था प्रशिक्षण में खास

Civil Defense Training: आपदा की घड़ी में क्या करें? NCC कैडेट्स को सिखाया गया असली रेस्क्यू मिशन, 500 से ज्यादा कैडेट्स को मिला ‘सर्वाइवल मंत्र’, जयपुर में हुआ खास आयोजन।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 21, 2025

आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन। फोटो-पत्रिका

Disaster Management: जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में सक्षम जयपुर अभियान के अंतर्गत बुधवार को माहेश्वरी पब्लिक गर्ल्स स्कूल, विद्याधर नगर में आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स एवं अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुदेशकों द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों, आपदा प्रबंधन, युद्धकालीन बचाव उपायों, ब्लैकआउट के दौरान आवश्यक सतर्कता एवं सीपीआर, फायर सेफ्टी और फायर एक्सटिंग्विशर के संचालन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।


यह भी पढ़ें: Digital Health India: अब अस्पतालों में नहीं लगानी पड़ेगी कतार! जानिए क्या है ‘आभा ऐप’ का कमाल

उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अमित शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं एवं आमजन को आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाना है। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि संकट की घड़ी में ‘क्या करें और क्या न करें’, इसकी स्पष्ट गाइडलाइन भी प्रतिभागियों को दी गई।

उन्होंने यह भी बताया कि सक्षम जयपुर अभियान के तहत जिले भर में प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिससे नागरिकों को आपात स्थिति में आत्मनिर्भर एवं सतर्क बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें: Housing Scheme: जेडीए आवासीय योजना, 765 भूखण्ड़ों के लिए अब तक मात्र 3,234 आवेदन, लॉटरी 2 जुलाई को