5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थानों को पता नहीं और बड़े स्तर पर चल रहा था सट्टा, तीन एसएचओ लाइन हाजिर

पुलिस कमिश्रर ने अशोक नगर, वैशाली नगर और मानसरोवर थानाधिकारियों को लापरवाही मानते हुए हटाया

2 min read
Google source verification
jaipur

थानों को पता नहीं और बड़े स्तर पर चल रहा था सट्टा, तीन एसएचओ लाइन हाजिर

मुकेश शर्मा / जयपुर . मानसरोवर में तीन दिन पहले और फिर रविवार को अशोक नगर के साथ वैशाली नगर में चल रहे बड़े स्तर पर क्रिकेट मैच सट्टे को लेकर पुलिस कमिश्रर संजय अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और तीनों थानों के एसएचओ की लापरवाही मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया।

यूके के बेटफेयर अकाउंट पर बड़े स्तर पर स्पॉट सट्टा चल रहा था। बेटफयर भारत में प्रतिबंद्धित भी है। राजधानी जयपुर में एक माह से सटोरिए इसका उपयोग कर रहे थे और थाना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। हालांकि उच्च स्तर के अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आए। इतने बड़े स्तर पर यूके की बेटफेयर अकाउंट से सट्टा चलना और बड़ी संख्या में मोबाइल मिलना। गौर करने वाली बात है कि इन मोबाइल में फर्जी दस्तावेजों से सिम लेना भी सामने आया है। लेकिन गैरजमानती धारा में मामला दर्ज करने की बजाए जमानती धारा में मामला दर्ज कर मामले में इतिश्री कर ली गई है।

इनको हटाया और इनको लगाया

पुलिस कमिश्रर ने एक आदेश जारी कर मानसरोवर में सुरेन्द्र सिंह राणावत को लाइन हाजिर कर सुनील कुमार को, वैशाली नगर में भोपाल सिंह भाटी को लाइन हाजिर कर राजेन्द्र रावत को और अशोक नगर में धर्मेन्द्र कुमार को लाइन हाजिर कर हेमेन्द्र शर्मा को थानाधिकारी लगाया है।

प्रतिबंधित है साइट
बेटफेयर डॉट कॉम ब्रिटेन की गैम्बलिंंग साइट है। जहां दुनिया के हर खेल पर सट्टे का खेल खेला जाता है। अंतरराष्ट्रीय व घरेलू हर मैच का सट्टा इस साइट पर चलता है। लगातार शिकायत सामने आने के बाद वर्ष 2010 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस साइट पर पाबंदी लगा दी थी। फिर भी सटोरिये इसे चला रहे हैं। ब्रिटेन में सट्टा खेलना वैध है, इसलिए इस तरह की वेबसाइटें वहां आम हैं।

ये गिरफ्तार
अशोक नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई के बाद पूरण थापा, राजेश सिसोदिया, शैलेन्द्र शर्मा, चन्द्रशेखर तेली, प्रदीप सिंह, कमल माहेश्वरी और विकास खंडेलवाल को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 87 हजार रु. भी बरामद किए गए।