1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान : ‘जन आशीर्वाद’ लेने पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री Bhupendra Yadav, जानें पूरा कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का राजस्थान दौरा, जन आशीर्वाद यात्रा के सिलसिले में रहेगा राजस्थान प्रवास, तीन ज़िलों से होकर गुज़रेगी जन आशीर्वाद यात्रा, फिलहाल हरियाणा में निकल रही यात्रा, हो रहा स्वागत-अभिनंदन  

less than 1 minute read
Google source verification
Bhupendra Yadav Jan Ashirvad Yatra Rajasthan Programme

जयपुर।

केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव कल से शुरू हो रहे जन आशीर्वाद यात्रा के मद्देनज़र प्रदेश दौरे पर रहेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जारी हुए कार्यक्रम के तहत वे अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर व अजमेर प्रवास पर रहेंगे। राजस्थान परदेश में उनकी यह यात्रा लगभग 417 किलोमीटर की होगी, जिसमें 40 से अधिक स्थानों पर जनसंवाद के कार्यक्रम रखे गए हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पहली बार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल 39 मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। कार्यक्रम के अनुसार नए मंत्री देशभर में करीब 20 हजार किलोमीटर की यात्रा करके जनता का आशीर्वाद लेने के साथ ही मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं।

ये रहेगा जन आशीर्वाद यात्रा का कार्यक्रम
- 19 अगस्त को सुबह साढ़े 8 बजे भिवाड़ी से शुरू होगी यात्रा
- भिवाड़ी, तिजारा, किशनगढबास, बानसूर, कोटपुतली, शाहपुरा में होंगी स्वागत सभाएं
- 20 अगस्त को दूदू, किशनगढ, पुष्कर, अजमेर में होंगी स्वागत सभाएं

ये नेता रहेंगे मौजूद
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश के तीनों केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।



फिलहाल हरियाणा में निकाल रही यात्रा
राजस्थान पहुंचने से पहले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा फिलहाल हरियाणा में निकाली जा रही है। इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत-अभिनन्दन हो रहा है। मंगलवार को राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित खांडवा और बुहाना गाँवों में भी जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची थी। यहां केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और झुंझुनू सांसद नरेंद्र खींचड़ भी मौजूद रहे।