19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEN recruitment paper leak case: बड़ा एक्शन, आरोपियों के ठिकानों पर SOG का सर्च, अब चलेंगे बुलड़ोजर….. चारों सरकारी कर्मचारी

JEN recruitment paper leak case:पिछले दिनों इस पूरे केस का खुलासा एसओजी एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने किया था।

2 min read
Google source verification
cm_bhajan_lal_photo_2024-02-29_10-01-40.jpg

Sog raid

JEN recruitment paper leak case: 6 दिसम्बर 2020 को राजस्थान के सभी शहरों में आयोजित हुई जेईएएन भर्ती के पेपर लीक करने वालों को लेकर अब बड़ी खबर आ रही है। एसओजी की टीम ने मुख्य आरोपी हर्षवर्धन मीणा को पिछले दिनों अरेस्ट किया था, उसके बाद अब उसके साथियों को पकड़ा गया। अब इनके निर्माण और ठिकाने सर्च किए जा रहे हैं। इस सर्च के बाद सरकार बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है। एसओजी के अधिकारियों ने बताया कि पेपर लीक करने के दौरान जो पैसा इन लोगों ने कमाया, उस पैसे से क्या क्या निर्माण किया गया या फिर क्या प्रॉपर्टी खरीदी गई इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कराई थी। पिछले दिनों इस पूरे केस का खुलासा एसओजी एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने किया था।

हर्षवर्धन मीणा और राजेन्द्र यादव के ठिकानों पर सर्च, स्कूल और कॉलेज भी निशाने पर
मुख्य आरोपी हर्षवर्धन मीणा और साथी राजेन्द्र यादव के करीब एक दर्जन से भी ज्यादा ठिकानों पर एसओजी की टीमें आज सर्च कर रही हैं। आज सवेरे से जयपुर और दौसा जिलों में कई जगहों पर जानकारी जुटाई जा रही है। जयपुर के वैशाली नगर और चित्रकूट इलाके में स्थित एक स्कूल में भी सर्च चल रही है। झोटवाड़ा और करधनी क्षेत्र में भी एसओजी की टीमें एक्शन ले रही है। जयपुर में प्रताप नगर और जगतपुरा इलाके की ओर लग्जरी अपार्टमेंट और विला भी टारगेट पर हैं। जयपुर के अलावा हर्षवर्धन के दौसा जिले में स्थित मकान, दौसा के ही महुआ और आसपास के छह ठिकानों पर जांच की जा रही है। अध्यापक राजेन्द्र कुमार यादव के और उसके एसोशिएट पार्टनर के वर्धमान नगर, चित्रकूट, वैशाली नगर, झोटवाड़ा, करधनी में सर्च चल रही हैं। यह सर्च तड़के चार बजे से ही जारी है।

जेईएएन भर्ती पेपर लीक में ये चार आरोपी पकडे थे, चारों सरकारी कार्मिक.... परिचितों को पेपर दिए
एसओजी ने इस पूरे केस का खुलासा बीस फरवरी को किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पहला आरोपी 50 हजार रुपए का इनामी हर्ष वर्धन कुमार मीणा है जो कि दौसा जिले के महुआ का रहने वाला है और हाल में वह पटवारी है। दूसरा आरोपी राजेंद्र कुमार यादव पुत्र द्वारका प्रसाद जयपुर के खातीपुरा का रहने वाला है। 55 वर्षीय राजेंद्र यादव तृतीय श्रेणी सरकारी अध्यापक है। तीसरे आरोपी का नाम भी राजेंद्र यादव है जिसके पिता का नाम तेजपाल यादव है और वह कालाडेरा के पास टाडावास गांव का रहने वाला है। यह राजेंद्र सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में चयनित हो चुका है। चौथा आरोपी शिवरतन मोट उर्फ शिवा है जो कि श्रीगंगानगर का रहने वाला है। यह आरोपी श्रीगंगानगर में सरकारी स्कूल में पदस्थ एक लाइब्रेरियन है। ये चारों सरकारी कर्मचारी पेपर लीक के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। जेईएएन भर्ती पेपर लीक केस में करीब दो दर्जन आरोपी पिछले साढ़े तीन साल में अरेस्ट किए जा चुके हैं। अब इन आरोपियों की सम्पत्ति को लेकर जांच की जा रही है। अवैध मिलते ही उन पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।