
देवेंद्र सिंह राठौड़/जयपुर। एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन भी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर दिए जाएंगे। रेलवे बोर्ड बड़े स्टेशनों के साथ-साथ अब छोटे स्टेशनों का भी कायाकल्प करेगा। इसके लिए बोर्ड ने उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के नौ स्टेशन को चिह्नित किया है। इनको मध्यप्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इसके बाद इनका संचालन निजी हाथों में सौंपा जाएगा।
पहले रेलवे ने जयपुर, अजमेर, बीकानेर समेत बड़े स्टेशनों का चयन किया था, उन पर जमीनी स्तर पर काम भी शुरू हो गया है। अब छोटे स्टेशनों को भी इसमें शामिल कर लिया है। पुनर्विकास के लिए बोर्ड ने यात्रीभार के अनुसार जोन के 9 रेलवे स्टेशनों किशनगढ़ (अजमेर), भगत की कोठी (जोधपुर), अलवर, बांदीकुई (दौसा), भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, फुलेरा (जयपुर), रेवाड़ी (हरियाणा), हिसार (हरियाणा) को चुना है। इनका खाका तैयार करने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भी पढ़ें : 30 ट्रेन में मासिक सीजन टिकट की सुविधा शुरू
ये सुविधाएं होंगी विकसित
इन स्टेशनों की भव्य इमारत बनेगी। पार्किंग, कैफेटेरिया, लिफ्ट, एस्केलेटर समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। वीआइपी लाउन्ज भी बनेंगे, जिनमें यात्रियों को होटल की तरह सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही, यहां भव्य शेड, अलग-अलग प्रवेश, निकास गेट, एक्सेस कंट्रोल, बैगेज स्कैनर आदि भी होंगे।
यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 12 ट्रेन फिर हुई शुरू...
इनका चयन
- जयपुर जंक्शन
- गांधीनगर (जयपुर)
- कोटा जंक्शन जोधपुर
- अजमेर उदयपुर
- बीकानेर जैसलमेर
इनका होगा कायाकल्प
- किशनगढ़ (अजमेर)
- भगत की कोठी(जोधपुर)
- अलवर बांदीकुई (दौसा)
- भीलवाड़ा श्रीगंगानगर
- फुलेरा (जयपुर)
- रेवाड़ी(हरियाणा)
- हिसार (हरियाणा)
Published on:
14 Aug 2022 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: फायरमैन भर्ती परीक्षा में घोटाला…फर्जी दस्तावेज से सहायक अग्निशमन अफसर बनी महिला गिरफ्तार

