
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को जयपुर से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। मानसरोवर के मध्यम मार्ग पर रोड शो कर भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे में पांच किलोमीटर तक सीएम खुली जीप में चले।
सीएम का 29 जगह स्वागत हुआ
इस दौरान उन्होंने जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। उनके साथ प्रत्याशी मंजू शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा और महापौर सौम्या गुर्जर रहे। 29 जगह स्वागत हुआ। रोड शो शाम 6:45 बजे शुरू हुआ। भृगु पथ तिराहे से शुरू होकर रोड शो एसएफएस पर खत्म हुआ। भृगु पथ पर बने मंच पर राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, ग्रेटर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावट सहित कई पार्षद मौजूद रहे।
खुले बिजली के तारों के नीचे बना दिया मंच
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। इस दौरान सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई।
Published on:
10 Apr 2024 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
