
Cyclone Biparjoy : बिपरजॉय को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश, कंट्रोल रूम स्थापित ...बरतें सावधानी
जयपुर. गुजरात के बाद तूफान बिपरजॉय ने अब राजस्थान को अपनी चपेट में ले लिया है। राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर लगातार बना हुआ है। बारिश ने कई स्थानों पर तबाही मचाना शुरू कर दिया है। राजस्थान में भी मौसम विभाग ने सभी जिलों में तीन दिन अलर्ट जारी किया है। सरकार ने लगभग सभी आपदा प्रबंधन विभाग के अवकाश रद्द कर दिए हैं। इसके साथ ही महंगाई राहत शिविरों को भी स्थगित कर दिया।
राजस्थान के माउंट आबू में माउंट आबू में भारी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटों में (सुबह 8.30 बजे तक) माउंट में 8 इंच से अधिक बारिश हुई है। कुछ ऐसा ही हाल बाडमेर के सेदवा का भी है। यहां भी आज सुबह 8.30 बजे तक 5 इंच से अधिक बारिश हुई।
तूफान के कारण कई अन्य जिलों में भी तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी है। कई निचले इलाकों में पानी भर गया और कई जगहों पर पेड़, खंभे उखड कर गिर गए। मौसम विभाग ने तूफान को लेकर डबल अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बाडमेर, जालोर, सिरोही, पाली में ऑरेंज और जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, सीकर, नागौर झुंझुनू, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
तूफान की एंट्री के बाद पिछले 24 घंटों में बाड़मेर, सिरोही, जालोर व उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई है। माउंट आबू और सिरोही में अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है।
मौसम विभाग का डबल अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट- बाडमेर, जालोर, सिरोही, पाली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे तेज मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज अंधड़ 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ आने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
येलो अलर्ट: जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, सीकर, नागौर झुंझुनू, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, जिलों में मेघगर्जन के साथ वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज अंधड 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ आने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं आदि को आंशिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
कहां-कितनी बारिश
स्टेशन-जिला-बारिश(एमएम)
माउंट आबू-सिरोही-210
सेदवा-बाडमेर-136
माउंट आबू तहसील-सिरोही-135
बीदासर-चूरू-76
रेवदर-सिरोही-68
सांचोर-जालोर-59
पिण्डवाड़ा-सिरोही-57.2
गिरवा-उदयपुर-49
गोगुन्दा-उदयपुर-49
जालोर-जालोर-47
जसवंतपुरा-जालोर-46
सिणधरी -बा?मेर-46
डीडवाना-नागौर-43
Published on:
17 Jun 2023 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
