
राजस्थान में लगातार मेघ मेहरबान नजर आ रहे है। प्रदेश में मानसून ट्रफ लाइन की दिशा परिवर्तन के चलते बारिश का दौर अभी भी जारी है। बीसलपुर बांध के कैचमैंट एरिया भीलवाड़ा जिले में शनिवार देर रात से जमकर बारिश हुई। जिससे बांध का जल स्तर 313.50 आरएल मीटर के पार पहुंच गया है। बिगोद के करीबी कोठारी बांध छलकने के कगार पर पहुंच चुका है, त्रिवेणी के गेज के ओर बढ़ने की संभावना बनी हुई है।
भीलवाड़ा जिले में हुई भारी बारिश का पानी शाम तक बीसलपुर बांध में पहुंचने की संभावना है। रविवार सुबह 6 बजे तक 313.50 आर एल मीटर दर्ज किया गया। जलदाय इंजीनियरों के अनुसार इस मानसून सीजन में बांध में अभी तक 3.91 मीटर पानी की आवक हो चुकी है। इस सीजन में अब तक कुल 920 एम एम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
बांध में जयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए 1 साल से ज्यादा का पानी आ चुका है और अगर बांध पूरा भरता है तो शहर के नए पेयजल प्रोजेक्ट के लिए पानी की कमी नहीं होगी।
इससे पहले शनिवार को बीसलपुर बांध में पानी की आवक भले ही धीमी रही हो। लेकिन, बांध का गेज रविवार सुबह तक 313.50 आरएल मीटर दर्ज किया गया। बांध में अभी तक कुल जलभराव का 64.18 प्रतिशत पानी आ चुका है। ऐसे में चर्चा है कि बांध मानसून के अंत तक छलक सकता है। अगर ऐसा होता है तो 20 साल में सातवीं बार बीसलपुर बांध अनूठा रिकॉर्ड बनेगा।
Updated on:
25 Aug 2024 09:44 am
Published on:
25 Aug 2024 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
