
जयपुर/पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क.
Rajasthan Politics: कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने भाजपा पर आरक्षण के मामले को लेकर बड़ा हमला बोला है। मीणा ने कहा है कि भाजपा नेता आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। उदयपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने दौरे में झूठ बोलने का रेकॉर्ड बना दिया। राजस्थान की जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी। आने वाले चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर से रेकॉर्ड सीटों के साथ सरकार बनाएगी। मीणा ने मंगलवार को राजस्थान पत्रिका से कई राजनीतिक मुद्दों को लेकर बातचीत की। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश:
भाजपा ने मेवाड़ में अमित शाह की सभा करा विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है?
अमित शाह ने अपनी सभा में झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया है। चाहे कन्हैयालाल मर्डर का मामला हो या दूसरे कोई मुद्दे। शाह ने कहा कि एनआईए ने कन्हैयालाल के अपराधियों को पकड़ा, जबकि सच ये था कि राजस्थान पुलिस ने घटना के कुछ घंटों के बाद ही अपराधियों को पकड़ लिया था। भाजपा तो इस मसले पर चुनावी स्टंटबाजी कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में सर्वश्रेष्ठ पैकेज दिया है। कन्हैयालाल के दोनों पुत्रों को सरकारी नौकरी दी गई और अन्य सहायता भी दी गई है।
आरक्षण को लेकर भी शाह ने मुद्दा उठाया है। अब चुनाव में यह मामला और गरमाएगा?
शाह और उनकी पार्टी सदैव ही दलित, पिछड़ों की विरोधी रही है। वे चुनाव नजदीक आते ही आरक्षण जैसे मुद्दे लाते हैं। सच तो यह है कि भाजपा आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है। उसकी विचारधारा आरक्षण के खिलाफ रही है। जबकि कांग्रेस सरकार ने सदैव आदिवासियों के विकास के लिए काम किया।
आने वाले दिनों में कांग्रेस संगठन को लेकर पार्टी क्या कदम उठाने जा रही है?
कांग्रेस सदैव से कैडर बेस पार्टी है और गांव-गांव ढाणी-ढाणी में हमारा कार्यकर्ता मौजूद हैं। संगठन को मजबूत करने के लिए जो भी जरूरी कदम होता है, पार्टी करती है। ये एक निरंतर प्रक्रिया है।
मेवाड़ में कांग्रेस की क्या तैयारी है?
कांग्रेस पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है। गहलोत सरकार की जनहितकारी योजनाओं से प्रदेश में कांग्रेस का माहौल बन गया है। कोई एंटी इन्कमबेंसी नहीं है और दुबारा से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इस बार मेवाड़ में कांग्रेस को शानदार सफलता मिलेगी।
Published on:
05 Jul 2023 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
