
जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लू से पिछले तीन साल में 890 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। माडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की विधायक कीर्ति कुमारी की भी स्वाइन फ्लू से जान जा चुकी है। हाल ही में विधायक नरपत राजवी, अमृता मेघवाल में भी स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद से ही ये विधानसभा की कार्यवाही से दूर रहकर उपचार ले रहे थे।
विधायक अमृता मेघवाल की तो स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी, जिसके बावजूद भी वे विधानसभा पहुंच गईं। इसके बाद विधानसभा में हड़कंप मच गया था। सभी विधायकों की स्क्रीनिंग कराई गई थी। हालांकि जांच रिपोर्ट में सभी विधायकों का स्वाइन फ्लू निगेटिव पाया गया था। अब राजवी और अमृता मेघवाल समेत सभी विधायक पूरी तरह से स्वस्थ हैं और विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं।
उत्तराखंड में भाजपा विधायक की माैत
स्वाइन फ्लू राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में कहर बरपा रहा है। ताजा खबर उत्तराखंड से है जहां भाजपा विधायक मगन लाल शाह की स्वाइन फ्लू से माैत हाे गर्इ। मगन लाल शाह थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे। थराली पर्वतीय क्षेत्र में पड़ता है। बताया जा रहा है कि पर्वतीय क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए काम में लिया जाने वाला वैक्सीग्रिप टीका वहां उपलब्ध नहीं था और न ही इलाज की कोई व्यवस्था थी। इसलिए उन्हें देहरदून लाया गया था।
मगन लाल शाह को 19 फरवरी को देहरादून स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद 22 फरवरी को उनका ब्लड सैंपल दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल भेजा गया। वहां से रिपोर्ट आने में समय लगा और शाह की मौत हो गई। शुरू में डाक्टरों ने यह कहा कि शाह के फेफड़ों में संक्रमण हो गया है, पर चिंता जैसी कोई बात नहीं है।
पूरे प्रदेश में अभी तक स्वाइन फ्लू से 95 मौत
राजस्थान में नए साल में अब तक स्वाइन फ्लू से 95 लाेगाें की माैत हो चुकी हैं और 1088 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। विभाग के अधिकारी भी अब कह रहे हैं कि अब मौसम में बदलाव से ही स्वाइन फ्लू के मामलों में कमी आ सकती है।
Updated on:
05 Mar 2018 10:49 am
Published on:
01 Mar 2018 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
