
कैलाश मेघवाल
Kailash Meghwal Suspended from BJP : भाजपा ने अपने दिग्गज नेता कैलाश मेघवाल पर सख्त कार्रवाई की। भाजपा आलाकमान ने कैलाश मेघवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व शाहपुरा (भीलवाड़ा) विधायक कैलाश मेघवाल ने अपनी ही पार्टी के नेता केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भ्रष्ट बताया था। कैलाश मेघवाल ने कहा, अर्जुन राम मेघवाल भ्रष्टाचारी नम्बर एक हैं। कैलाश मेघवाल ने सीएम अशोक गहलोत को बेहतर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को बेहतर सांसद बताया था। इस पर भाजपा आलाकमान की अनुशासन समिति ने 29 अगस्त को कैलाश मेघवाल को नोटिस जारी किया। कैलाश मेघवाल से नोटिस का जवाब 10 दिन में देने को कहा। कैलाश मेघवाल का कहना है कि उन्हें नोटिस 3 सितम्बर को मिला है।
इस हिसाब से नोटिस का जवाब देने की मियाद 13 सितम्बर आज खत्म हो गई है। नोटिस का जवाब न देने पर भाजपा आलाकमान नाराज हुआ और कैलाश मेघवाल पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।
नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति का कहना है कि हम कैलाश मेघवाल के जवाब का तीन से चार दिन इंतज़ार करेंगे। अगर वे जवाब देते हैं तो उसे प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के सामने रखा जाएगा। अध्यक्ष व प्रदेश नेतृत्व जवाब का अध्ययन करने के बाद उस पर कोई निर्णय़ लेंगे। अगर पार्टी जवाब से संतुष्ट नहीं होती है तो कैलाश मेघवाल पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पार्टी का दावा है कि अभी तक जवाब नहीं भेजा है, हो सकता है डाक से भेजा हो।
यह भी पढ़ें - सीएम गहलोत ने खेल मंत्री को डांटा कहा, मंत्री होकर धरना देते हो, अशोक चांदना ने दिया अनोखा जवाब
कैलाश मेघवाल का दावा, पार्टी को जवाब भेज दिया
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर लगाए आरोपों के बाद भाजपा की ओर से जारी नोटिस का विधायक कैलाश मेघवाल ने जवाब भेज दिया है। कैलाश मेघवाल ने दावा किया है कि मंगलवार को पार्टी को जवाब भेजा गया है। मेघवाल का कहना है कि बुधवार को मीडिया को बताऊंगा कि जवाब में क्या लिखा है, उधर पार्टी की अनुशासन समिति का कहना है कि व्यक्तिगत रूप से तो मंगलवार शाम तक जवाब नहीं मिला। संभव है कि डाक से भेजा हो।
कैलाश मेघवाल का कट सकता है टिकट
ऐसी चर्चा है कि शाहपुरा से इस बार कैलाश मेघवाल का टिकट कट सकता है। जिस वजह से कैलाश मेघवाल ने ऐसा हंगामा खड़ज्ञ किया। इस बयान के बाद भीलवाड़ा भाजपा में खलबली मच गई है।
यह भी पढ़ें - भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के प्लान में बदलाव, इस दिन होगी रिलीज, बनाई नई रणनीति
Updated on:
13 Sept 2023 01:29 pm
Published on:
13 Sept 2023 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
