12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोर्ट रुम में गर्मी से ज़्यादा टेंशन से आ रहे थे बॉलीवुड सितारों के पसीने, जानें फैसले के दौरान की हलचलें

Blackbuck Poaching Case Final Verdict: अदालत में प्रवेश करते ही मजिस्ट्रेट ने मुस्कराकर सबसे पहले सलमान का नाम पूछा जिस पर सलमान ने अपना नाम बताया

2 min read
Google source verification
court room salman khan

जयपुर/जोधपुर।

जोधपुर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ग्रामीण) की अदालत ने दो दशक पुराने बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को दोषी करार दिया है, लेकिन उनके साथी चार सह आरोपियों को बरी कर दिया है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने खचाखच भरी अदालत में लगभग साढ़े ग्यारह बजे अपना फैसला सुनाया। उन्होंने इस मामले में मुख्य आरोपी सलमान को दोषी करार दिया लेकिन सह आरोपी फिल्म कलाकार सेफ अली खान, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को आरोपों से बरी कर दिया।

इससे पहले बॉलीवुड के सितारे सलमान खान सहित सभी सह आरोपी कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पहुंचे। उस समय सभी के चेहरे पर तनाव व्याप्त था। अदालत के फैसले के बाद सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत सजा के संबंध में बहस कर रहे हैं।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने इस मामले में 28 मार्च को हुई सुनवाई में ही फैसला सुरक्षित कर लिया था। अदालत में प्रवेश करते ही मजिस्ट्रेट ने मुस्करा कर सभी आरोपियों के अभिवादन का जवाब दिया और सबसे पहले सलमान का नाम पूछा जिस पर सलमान ने अपना नाम बताया।

दोषी ठहराए जाने के फैसले के दौरान सलमान के परिवार के सदस्य भी अदालत में मौजूद थे। अदालत के फैसले की संभावना में सलमान खान सहित सभी सह आरोपी कल शाम ही जोधपुर पहुंच गए थे। इस मामले के सभी आरोपी रात से ही तनाव में थे।

पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त
अभिनेता सलमान को मारने की धमकी के मद्देनजर पुलिस ने उनके होटल के बाहर कड़ी सुरक्षा कर रखी थी और आज सुनवाई के दौरान न्यायालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। गौरतलब है कि सलमान पर दर्ज किये गए चार में से तीन मामलों में वह बरी हो चुके है। अदालत ने पूर्व में ही हिरण शिकार मामले में सलमान पर दर्ज तीन मामलों में से दो में बरी कर दिया था और अवधिपार हथियार रखने के मामलें में भी उन्हें संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया था।