17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लाइंड मर्डर का नहीं हुआ खुलासा, दूदू के माधोराजपुरा थाने का घेराव, छावनी में तब्दील, RAC भी तैनात

Dudu Blind Murder: 9 मई की देर रात गोपालपुरा में घर के बाहर सोए युवक रमेश पुत्र गोपाल मीणा का शव 10 मई को अलसुबह उसके घर से महज तीन सौ मीटर दूर पीर बाबा के स्थान के समीप चबूतरे पर मिला था।

2 min read
Google source verification
dudu news

थाने का घेराव करते गुस्साए ग्रामीण। (फोटो-पत्रिका)

राजस्थान के दूदू में तीन सप्ताह पहले उपखण्ड की भांकरोटा पंचायत के गोपालपुरा गांव निवासी रमेश मीणा के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा नहीं होने से आक्रोशित सर्वसमाज के सैकड़ों लोगों ने रविवार को रैली निकालकर माधोराजपुरा पुलिस थाने का घेराव किया। इस दौरान पुलिस थाना छावनी में तब्दील हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सात थानों के साथ आरएसी जवानों को भी तैनात किया गया।

आक्रोशित लोग हाथों में रमेश मीणा के हत्यारों को गिरफ्तार करो, लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी सरीखे नारे लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे। बाद में पुलिस थाने के मुख्य द्वार के सामने धरना शुरू किया। पूर्व विधायक प्रकाशचंद बैरवा, आदिवासी मीणा सेवा संघ के तहसील अध्यक्ष रामराय मीणा, भांकरोटा सरपंच गिरिराज शर्मा, जीएसएस अध्यक्ष रामलाल चौधरी, गोहंदी सरपंच सूरज यादव, मृतक के भाई रोशन लाल मीणा ने धरने को सम्बोधित किया।

ये रखी मांगें

देर शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल ने ग्यारह सदस्यीय संघर्ष समिति से वार्ता की। इस दौरान अनुसंधान अधिकारी माधोराजपुरा एसएचओ किताब चौधरी व चालक को हटाने, नई एसआईटी गठित कर मामले का पर्दाफाश करने की मांग की। एसपी आनंद शर्मा ने दूरभाष पर संघर्ष समिति से बात कर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया, लेकिन हत्यारों की गिरफ्तारी का ठोस आश्वासन नहीं मिलने से खफा आंदोलनकारी धरनास्थल पर डटे रहे।

सोमवार को बाजार बंद

विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी धरनास्थल पर बुलाने की मांग की गई। आंदोलनकारी मौके पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर भी अड़े रहे। संघर्ष समिति में शामिल आदिवासी मीणा सेवा संघ के माधोराजपुरा तहसील अध्यक्ष रामराय मीणा व भांकरोटा सरपंच गिरिराज शर्मा ने बताया कि सोमवार को कस्बे का बाजार भी बंद रखा जाएगा।

इससे पूर्व बालाजी चौराहे से रैली निकाली गई। रैली मुख्य बाजार होती हुई थाने के सामने पहुंची। धरने पर बड़ी संख्या में भूखी-प्यासी महिलाएं भी पुरुषों व युवकों के साथ तेज धूप में बैठी रहीं। मृतक की मां शांति देवी अपने लाल को याद कर रही थी तो पिता गोपाल मीणा भी गुमसुम रहे।

यह वीडियो भी देखें

ये रहे मौजूद

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल, पुलिस उपाधीक्षक रामधन सांडीवाल, साइबर पुलिस उपाधीक्षक खलील अहमद, फागी एसएचओ गयासुद्दीन, रेनवाल मांजी एसएचओ दिलीप सिंह, मौजमाबाद एसएचओ उमराव सिंह, मौखमुपरा एसएचओ संजय प्रसाद, नरैना एसएचओ धर्म सिंह भी मौजूद रहे।

यह था मामला

बता दें कि 9 मई की देर रात गोपालपुरा में घर के बाहर सोए युवक रमेश पुत्र गोपाल मीणा का शव 10 मई को अलसुबह उसके घर से महज तीन सौ मीटर दूर पीर बाबा के स्थान के समीप चबूतरे पर मिला था। युवक का तौलिए से गला घोंटा गया था। मृतक के छोटे भाई रोशन लाल मीणा ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें- बाड़े में मिले महिला के अधजले शव के टुकड़े, गड्ढे से बाहर निकला था हाथ, फैली सनसनी