23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिविर में अनुपस्थित रहे बीएलओ पर गिरी गाज, हुआ निलंबित

मतदाता सत्यापन शिविर में बीएलओ की ओर से लापरवाही ( BLO Negligence ) बरतने के मामले में प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। शिविर स्थल से अनुपस्थित रहने पर बीएलओ सुरेश मीणा को निलम्बित ( BLO suspended ) कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Feb 24, 2020

BLO Suspended In Jaipur : Action On BLO : BLO Negligence

BLO Suspended In Jaipur : Action On BLO : BLO Negligence

जयपुर
मतदाता सत्यापन शिविर में बीएलओ की ओर से लापरवाही ( BLO Negligence ) बरतने के मामले में प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। नगर निगम चुनाव 2020 के तहत विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर में निर्धारित मतदान केन्द्र पर नाम निवार्चन नामावली के दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए 23 फरवरी को लगाए गए विशेष शिविर में नगर निगम ग्रेटर के वार्ड संख्या 144 के भाग संख्या 3 द भारत पब्लिक स्कूल, चौधरी कॉलोनी, करतारपुरा स्थित शिविर स्थल से अनुपस्थित रहने पर बीएलओ सुरेश मीणा को निलम्बित ( BLO suspended ) कर दिया गया है।

'चुनाव कार्य बाधित हुआ' ( Jaipur News )

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर एवं डीआईजी स्टाम्प जयपुर वृत्त द्वितीय भगवत सिंह ने बताया कि बीएलओ सुरेश मीणा को 23 फरवरी को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन सुरेश मीणा, बूथ लेवल अधिकारी एवं वरिष्ठ सहायक, कार्यालय अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जिला वृत्त जयपुर इस मतदान केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए। इससे चुनाव कार्य बाधित हुआ एवं कार्मिक द्वारा कर्तव्य का पालन नहीं किया गया।

अधिनियम 1950 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलम्बित ( Action On BLO )


इसे चुनाव कार्य में घोर लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए मीणा को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इस काल में इनका मुख्यालय कार्यालय निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर एवं डीआईजी स्टाम्प जयपुर वृत्त द्वितीय जयपुर कलेक्ट्रेट रहेगा।

यह भी पढ़ें...


सपना चौधरी के प्रोग्राम में भीड़ बेकाबू, पुलिस ने भांजी लाठियां, संचालक देते रहे भोले बाबा की कसम



होमगार्ड ने रोकने के लिए कार की खिड़की में डाला हाथ, शराबी ड्रायवर ने दौड़ाई गाड़ी और घसीटता हुआ ले गया...

होमगार्ड ने रोकने के लिए कार की खिड़की में डाला हाथ, शराबी ड्रायवर ने दौड़ाई गाड़ी और घसीटता हुआ ले गया...