
जयपुर. बॉलीवुड सितारे नए साल का जश्न मनाने के लिए अलग-अलग जगह पहुंच चुके हैं। बॉलीवुड के फेवरेट कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट करने राजस्थान आए हैं। ये कपल शादी के बाद से लगभग सभी फेस्टिवल साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी राजस्थान की कुछ तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही है।
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में दोनों सेल्फी के लिए स्टाइलिश पोज देते नजर आ रहे हैं। दोनों विंटर लुक में जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। विक्की ने पोस्ट शेयर करते हुए 'खम्मा घणी' लिखा हैं। इससे पहले भी विक्की ने राजस्थान की फोटो सांझा की थी।
फोटोज में कैटरीना पति विक्की संग जंगल में बैठी नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की डांगरी पहनी हुई है। वहीं विक्की कैजुअल कूल लुक में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कई जानवरों की तस्वीरें भी शेयर की हैं। कटरीना ने अपने कैप्शन में राजस्थान को खुदकी पसंदीदा जगहों में से एक बताया है।
जोधपुर के जवाई में है कपल
कैटरीना और विक्की राजस्थान के पाली जिले के जवाई इलाके में हैं। यह इलाका अरावली पहाड़ों की श्रृंखला से घिरा हुआ है। यह कई लोगों पसंदीदा जगहों में से एक है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी धूमधाम से राजस्थान में ही हुई थी। 9 दिसंबर 2021 को दोनों होटल सिक्स सेंस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे।
कैटरीना और विक्की के अलावा भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी राजस्थान में नए साल 2023 का जश्न मनाएंगे। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और मोहित मारवा भी शुक्रवार दोपहर एक साथ जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से ये रणथंभौर के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि ये बॉलीवुड स्टार्स रणथंभौर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन करेंगे।
Published on:
30 Dec 2022 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
