6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल का जश्न मनाने राजस्थान पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे, देखें PICS

बॉलीवुड सितारे नए साल का जश्न मनाने के लिए अलग-अलग जगह पहुंच चुके हैं। बॉलीवुड के फेवरेट कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट करने राजस्थान आए हैं।

2 min read
Google source verification
photo1672399831.jpeg

जयपुर. बॉलीवुड सितारे नए साल का जश्न मनाने के लिए अलग-अलग जगह पहुंच चुके हैं। बॉलीवुड के फेवरेट कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट करने राजस्थान आए हैं। ये कपल शादी के बाद से लगभग सभी फेस्टिवल साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी राजस्थान की कुछ तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही है।

यह भी पढ़ें : नए साल का जश्न मनाने के लिए बाड़मेर में मखमली धोरों पर पहुंच रहे सैलानी

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में दोनों सेल्फी के लिए स्टाइलिश पोज देते नजर आ रहे हैं। दोनों विंटर लुक में जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। विक्की ने पोस्ट शेयर करते हुए 'खम्मा घणी' लिखा हैं। इससे पहले भी विक्की ने राजस्थान की फोटो सांझा की थी।

फोटोज में कैटरीना पति विक्की संग जंगल में बैठी नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की डांगरी पहनी हुई है। वहीं विक्की कैजुअल कूल लुक में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कई जानवरों की तस्वीरें भी शेयर की हैं। कटरीना ने अपने कैप्शन में राजस्थान को खुदकी पसंदीदा जगहों में से एक बताया है।

यह भी पढ़ें : श्रीनाथजी मंदिर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट का रोका

जोधपुर के जवाई में है कपल
कैटरीना और विक्की राजस्थान के पाली जिले के जवाई इलाके में हैं। यह इलाका अरावली पहाड़ों की श्रृंखला से घिरा हुआ है। यह कई लोगों पसंदीदा जगहों में से एक है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी धूमधाम से राजस्थान में ही हुई थी। 9 दिसंबर 2021 को दोनों होटल सिक्स सेंस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे।

कैटरीना और विक्की के अलावा भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी राजस्थान में नए साल 2023 का जश्न मनाएंगे। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और मोहित मारवा भी शुक्रवार दोपहर एक साथ जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से ये रणथंभौर के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि ये बॉलीवुड स्टार्स रणथंभौर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन करेंगे।