
Border Roads Organisation: जयपुर। देश की सीमाओं को सशक्त बनाने और सामरिक बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को सीमा सड़क संगठन (BRO) के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर 50 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का ऑनलाइन लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में राजस्थान की दो सामरिक सड़क परियोजनाएं भी शामिल हैं। आपको बता दें कि देर रात भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" चला कर पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीयों की मौत का बदला लिया है।
इस कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भी राजभवन से ऑनलाइन सहभागिता की। उन्होंने बीआरओ द्वारा लगभग 1,900 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई इन परियोजनाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। राज्यपाल ने कहा कि सीमाओं पर मजबूत सड़कों और पुलों का निर्माण राष्ट्र की सुरक्षा को नई मजबूती देगा।
राज्यपाल बागडे ने कठिन परिस्थितियों में कार्य करने वाले सीमा सड़क संगठन के समर्पण और क्षमताओं की सराहना की।
इसके साथ ही राज्यपाल ने ‘ऑपरेशनसिंदूर’ के तहत भारतीय सेना की सटीक और संयमित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए देश की सेना के शौर्य को नमन किया। उन्होंने कहा कि सेना ने आतंकियों के विरुद्ध बिना आम नागरिकों को प्रभावित किए कुशलता से अभियान चलाया है।
इन परियोजनाओं के समर्पण से स्पष्ट है कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए निरंतर मजबूत और सजग कदम उठा रहा है।
Updated on:
07 May 2025 08:46 pm
Published on:
07 May 2025 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
