
राजस्थान के किसानों ने अब 'डबल इंजन' सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें किस तरह से आगे बढ़ेगा आंदोलन?
[typography_font:14pt]चीख-पुकार के बीच शिव बारात में शामिल शिव भक्तों ने स्थानीय लोगों की मदद से करंट की चपेट में आये बच्चों को जैसे-तैसे संभाला और उन्हें एमबीएम अस्पताल पहुंचाया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शिव बारात में कुछ बच्चे ध्वज लेकर चल रहे थे। बताया जा रहा है कि इन ध्वजों के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ये हादसा हुआ है।
[typography_font:14pt]यह भी पढ़ें : RPSC Sub Inspector Exam क्या होगी रद्द? Paper Leak खुलासे के बाद आई ये बड़ी Update
ओम बिरला ने पूछी कुशलक्षेम
[typography_font:14pt;" >शिव बारात में करंट दौड़ने से बच्चों के चपेट में आने की घटना की जानकारी मिलने के बाद लोक सभा सांसद ओम बिरला भी तुरंत एमबीएम अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने डॉक्टरों से जानकारी लेने के साथ ही झुलसे बच्चों की कुशलक्षेम भी जानी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता हुई तो गंभीर अवस्था के घायल बच्चों को अन्य अस्पताल रेफ़र किया जाएगा।
Published on:
08 Mar 2024 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
