20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक जिद तीन परिवारों को बर्बाद कर गई… शादी के बाद भी प्रेमी के संपर्क में रही प्रेमिका.. दोनो घर से भागे और रात में पटरियों के पास इस हालात में मिले

Couple suicide on Railway track : दोनो बीकानेर जिले के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Police

Police

Couple suicide on Railway track : बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना इलाके से बड़ा मामला सामने आया है। एक युवक और युवती के क्षत विक्षत शव पटरियों से बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लूणकरणसर सुरनाणा के बीच होकर गुजरने वाले रेलवे ट्रेक पर लाशें मिली हैं। लाश युवक और युवती की है। युवती शादीशुदा बताई जा रही है लेकिन कुछ समय से अपने प्रेमी के साथ फरार थी। दोनो बीकानेर जिले के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।


यह भी पढ़ें: 18 की होती ही प्रेमी के साथ भाग गई बेटी, बाप नाक रगड़ता रह गया, लेकिन रुकी नहीं ... पिता ने छपवा दी जिंदा बेटी की शोक पत्रिका, पूरे गांव को न्यौता

आज सवेरे दोनो के शव मिलने के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। उल्लेखनीय है कि अभी दो दिन पहले ही बाडमेर में भी देवर और भाभी के शव मिले थे। दोनो साथ ही घर से भागे थे। उसके बाद जंगल में पेड़ पर एक ही टहनी पर लटके उनके शव बरामद हुए थे। पुलिस ने बताया कि जिस युवती की लाश पटरियों से बरामद की गई है उसकी शादी कुछ समय पहले ही उसके परिवार ने दूसरी जगह करा दी थी। शादी के बाद भी उसका अपने प्रेमी से मिलना जारी था।


यह भी पढ़ें: मनोकामना पूरी हुई तो भक्त ने भैरव बाबा को भेंट किया चांदी और रत्न का सिंहासन, वजन 51 किलो... कीमत 35 लाख

दोनो परिवारों को इसकी जानकारी थी लेकिन उसके बाद भी युवती ने अपने प्रेमी से मिलना नहीं छोड़ा था। जब परिवार ने दबाव बनाया तो दोनो भाग गए और अब जान दे दी। पुलिस ने बताया कि लाशों के टुकड़े करीब तीन सौ मीटर तक फैल गए हैं। शव कई टुकड़ों मंे बंट गए हैं। दोनों के परिवारों को जानकारी दे दी गई है। लड़की के ससुराल पक्ष को भी सूचना पहुंचाई गई है। दोनो के परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं।