
चौमूं पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
Jaipur Crime News: चौमूं। चौमूं थाना पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा और उसकी साली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक बुजुर्ग के अश्लील वीडियो बनाकर 10 लाख रुपए और 200 गज के प्लॉट की मांग रखी थी। इसकी शिकायत पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस थाने में की तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
चौमूं थाने में कार्यरत जांच अनुसंधान अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित चौपड़ों की ढाणी चौमूं निवासी जगदीश चौपड़ा (63) पुत्र हरनाथ चौपड़ा ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि एक महिला व पुरुष उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। साथ ही बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को ब्लैकमेल करने वाली डूंगरी कला रेनवाल निवासी लाली देवी और मोहन का बास करणसर रेनवाल निवासी कैलाश सेपट को गिरफ्तार कर लिया।
चौमूं थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पीड़ित जगदीश चौपड़ा के दो बच्चे अविवाहित हैं। इसे लेकर पीड़ित जगदीश, आरोपी लाली देवी जाट निवासी डूंगरीकला रेनवाल के सम्पर्क में आया। इसके बाद महिला ने झांसा दिया कि उसकी बेटियों की शादी उसके बेटों से करवा देगी। शादी की बात को लेकर बुजुर्ग का महिला के घर आना-जाना हो गया तो उसने जीजा कैलाश सेपट पुत्र कानाराम जाट के साथ मिलकर पीड़ित बुजुर्ग को फंसाकर रुपए ऐंठने की साजिश रची।
आरोपी महिला ने बुजुर्ग को घर पर बुलाया और जीजा कैलाश ने उनके अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो वायरल नहीं करने की एवज में 10 लाख नकद व 200 गज का प्लाॅट देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इससे तंग आकर पीड़ित ने चौमूं पुलिस थाने में शिकायत की, जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जीजा कैलाश चौमूं में जयपुर रोड पर एक हॉस्टल चलाता है। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
Published on:
06 Nov 2024 07:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
